newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Mera Booth-Sabse Majboot Delhi Election 2025 : पीएम नरेंद्र मोदी ने बीजेपी बूथ कार्यकर्ताओं को दिए दो लक्ष्य, कहा-दिल्ली चुनाव में सिर्फ जीत काफी नहीं

Mera Booth-Sabse Majboot Delhi Election 2025 : मेरा बूथ-सबसे मजबूत कार्यक्रम के तहत बीजेपी के बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं के साथ नमो एप के माध्यम से प्रधानमंत्री ने संवाद किया। मोदी बोले, आप पार्टी ने दिल्ली में जो आप-दा लाई है उससे दिल्ली के लोगों को मुक्त कराना है। तभी दिल्ली को विकसित भारत की विकसित राजधानी बनाने का संकल्प सिद्ध हो पाएगा।

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले मेरा बूथ-सबसे मजबूत कार्यक्रम के तहत बीजेपी के बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं के साथ नमो एप के माध्यम से संवाद किया। पीएम मोदी ने बूथ कार्यकर्ताओं से कहा, आपको 5 फरवरी को दिल्ली के लोगों को अधिक से अधिक संख्या में बूथ तक पहुंचाना है। ठंड कितनी ही क्यों न हो, हमें सुबह से ही मतदान की तीव्रता को बढ़ाना है। याद रखना है। हमें याद रखना है कि सबसे बड़ा लक्ष्य यहां बीजेपी सरकार बनाना है। आप पार्टी ने दिल्ली में जो आप-दा लाई है उससे दिल्ली के लोगों को मुक्त कराना है। तभी दिल्ली को विकसित भारत की विकसित राजधानी बनाने का संकल्प सिद्ध हो पाएगा।

मोदी ने कहा, मुझे विश्वास है, अपने-अपने बूथ पर आप जो मेहनत कर रहे हैं, उसके चलते आप भारी विजय प्राप्त करने ही वाले हैं। पूरा देश दिल्ली बीजेपी कार्यकर्ताओं की ओर देख रहा है। दिल्ली में इस बार चुनाव में केवल जीत ही काफी नहीं है। हर बूथ दो लक्ष्य तय कर सकता है। पहला यह कि मतदान के पुराने सारे  रिकॉर्ड को तोड़ेंगे। मतलब यह सुनिश्चित करना होगा कि प्रत्येक बूथ पर पिछले दस वर्षों से अधिक मतदान  हो। दूसरी बात मामूली विजय नहीं बल्कि हर बूथ पर बीजेपी को 50 प्रतिशत से अधिक वोट कैसे मिले, इसके लिए बूथ के सभी नागरिकों का दिल जीतना होगा, उनकी दुआएं लेनी होंगी। इसलिए 50 प्रतिशत से ज्यादा वोट वाला बूथ का विजय, हमको ऐसी सरकार बनानी है।

पीएम बोले, जो लोग पिछले 25 वर्षों में पैदा हुए हैं या जो 30 और 40 वर्ष के हैं, उन्होंने विनाश के अलावा कुछ नहीं देखा है। उन्होंने आशा खो दी है और निराशा में डूब गए हैं। दिल्ली में नई आशा पैदा करने के लिए, हमें पिछले 25 वर्षों से ऊपर उठना होगा। नकारात्मकता और नए संकल्प के साथ आगे बढ़ें, मैं जानता हूं कि दिल्ली का हर बूथ कार्यकर्ता इसके लिए तैयार है।