newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

PM Modi Viral Video: ‘काश ऐसा घर..’ सोलापुर में PM मोदी हुए इमोशनल, भर आईं आंखें, देखें वीडियो

PM Narendra Modi gets emotional talking about PMAY-Urban scheme in Maharashtra: पीएम मोदी अपने बचपन को याद कर भावुक हो जाते है उनकी आंखें भर जाती है। मैं ये चीजें देखता हूं मन को इतना संतोष होता है हजारों परिवारों के सपने साकार होते है। तो उनका आशीर्वाद मेरी सबसे बड़ी पूंजी होती है।  

नई दिल्ली। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अक्सर कई मौकोंं पर जनसभा को संबोधित करते हुए आंखों से आंसू छलके हो। इसी क्रम में महाराष्ट्र के सोलापुर में एक भाषण के दौरान उनकी आंखें भर आई। जिसका वीडियो सामने आया है। दरअसल पीएम आवास योजना के अंतर्गत गरीबों के लिए बनी सबसे बड़ी सोसायटी के लोकार्पण की बात करते हुए वो इमोशनल हो जाते है। प्रधानमंत्री मोदी कहते है कि पीएम आवास योजना के तहत देश की सबसे बड़ी सोसाइटी का लोकार्पण हुआ है…और मेरे वहां जाकर देखकर आया। मुझे भी लगा काश बचपन में ऐसे घर में रहने का मौका मिलता।

पीएम मोदी अपने बचपन को याद कर भावुक हो जाते है उनकी आंखें भर जाती है। मैं ये चीजें देखता हूं मन को इतना संतोष होता है हजारों परिवारों के सपने साकार होते है। तो उनका आशीर्वाद मेरी सबसे बड़ी पूंजी होती है। पीएम मोदी का भावुक होने वाला ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो पर यूजर्स के रिएक्शन भी सामने आ रहे हैं। बता दें कि उन्होंने पीएम आवास योजना के लाभार्थियों को घर की चाबी भी सौंपी।

रामललाल के टेंट में करने की दशकों पुरानी पीड़ा अब दूर होने जा रही है- पीएम मोदी

इस दौरान पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए राम मंदिर के उद्घाटन का भी जिक्र किया। पीएम मोदी ने कहा, 22 जनवरी को वो ऐतिहासिक क्षण आने वाला है, जब हमारे भगवान राम अपने भव्य मंदिर में विराजने जा रहे हैं। हमारे आराध्य के दर्शन टेंट में करने की दशकों पुरानी पीड़ा अब दूर होने जा रही है। राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा से पहले कुछ संतों के मार्ग दर्शन में, मैं अपने नियमों में व्यस्त हूं। उसका मैं बड़ी कठोरता से पालन भी करता हूं।

पीएम मोदी ने कहा, ”ये भी संयोग है कि इसकी शुरुआत महाराष्ट्र के नासिक से पंचवटी की भूमि से हुई। राम भक्ति से भरे इस वातावरण में आज महाराष्ट्र के एक लाख से ज्यादा परिवारों का गृह प्रवेश हो रहा है…महाराष्ट्र के ये एक लाख से अधिक परिवार भी 22 जनवरी को अपने पक्के घर में शाम को राम ज्योति प्रज्वलित करेंगे।”