Santoor Maestro Shivkumar Sharma Death: संतूर वादक के निधन पर PM मोदी हुए दुखी, कहा- मुझे उनके साथ अपनी बातचीत…

Santoor Maestro Shivkumar Sharma Death: पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा, ”पंडित शिवकुमार शर्मा जी के निधन से हमारी सांस्कृतिक दुनिया पर गहरा प्रभाव पड़ा है। उन्होंने संतूर को वैश्विक स्तर पर लोकप्रिय बनाया। उनका संगीत आने वाली पीढ़ियों को मंत्रमुग्ध करता रहेगा। मुझे उनके साथ अपनी बातचीत अच्छी तरह याद है। उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदना। शांति।”

Avatar Written by: May 10, 2022 3:26 pm

नई दिल्ली। मशहूर संगीतकार और संतूर वादक पंडित शिव कुमार शर्मा (Santoor Maestro Shivkumar Sharma) अब हमारे बीच नहीं रहे हैं। कार्डियक अरेस्ट के कारण उनका निधन हो गया। ये खबर भारतीय शास्त्रीय संगीत के लिए बहुत बड़ी क्षति है। जिसकी भरपाई कर पाना नामुमकिन है। वहीं उनके निधन की खबर सामने आने के बाद देश में शोक की लहर छा गई है। राजनेताओं से लेकर फिल्म इंडस्ट्री के तमाम दिग्गज उन्हें सोशल मीडिया के जरिए श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं। बता दें कि मंगलवार को पंडित शिवकुमार शर्मा का मुंबई में निधन में हुआ है। 84 साल की उम्र में महान भारतीय संगीतकार का निधन कार्डियक अरेस्ट से हुआ है। इससे पहले भी संगीतकार किडनी संबंधी समस्याओं से जूझ रहे थे। काफी दिनों से वह डायलिसिस पर थे। हालांकि आज वो आखिरकार जिंदगी की जंग हार गए।

उनके निधन पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई नेताओं ने सोशल मीडिया के जरिए दुख व्यक्त किया हैं। पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा, ”पंडित शिवकुमार शर्मा जी के निधन से हमारी सांस्कृतिक दुनिया पर गहरा प्रभाव पड़ा है। उन्होंने संतूर को वैश्विक स्तर पर लोकप्रिय बनाया। उनका संगीत आने वाली पीढ़ियों को मंत्रमुग्ध करता रहेगा। मुझे उनके साथ अपनी बातचीत अच्छी तरह याद है। उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदना। शांति।”

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने जताया शोक-

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जताया दुख

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दी श्रद्धांजलि-