newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

PM Narendra Modi Remembered His mother On Birthday : जन्मदिन पर पीएम नरेंद्र मोदी को आई मां की याद, कहा-आज आदिवासी मां ने खीरी खिलाकर दिया आशीर्वाद

PM Narendra Modi Remembered His mother On Birthday : पीएम बोले, जब मेरी मां जीवित थीं तो मैं जन्मदिन पर हमेशा मां का आशीर्वाद लेने जाता था और वो मुझे गुड़ खिलाती थीं। आज मां तो नहीं हैं लेकिन एक आदिवासी मां ने मुझे खीरी खिलाकर जन्मदिन का आशीर्वाद दिया है।

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज भुवनेश्वर में ओडिशा सरकार की महत्वपूर्ण सुभद्रा योजना का शुभारम्भ किया। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को उनके घर की चाभी भी सौंपी। इस दौरान आज अपने जन्मदिन पर पीएम मोदी अपनी दिवंगत मां को याद कर भावुक हो गए। उन्होंने कहा कि आज एक आदिवासी मां ने मुझे मेरे जन्मदिन पर खीरी खिलाकर आशीर्वाद दिया है।

प्रधानमंत्री बोले, यहां आने से पहले मैं आदिवासी परिवार के गृह प्रवेश कार्यक्रम में गया था। उन्हें भी अपना नया पीएम आवास मिला है। उस परिवार की खुशी, उनके चेहरों का संतोष मैं कभी नहीं भूल सकता। उस आदिवासी परिवार ने मुझे खीरी भी खिलाई। जब मैं खीरी खा रहा था तो मुझे मां की याद आ रही थी। जब मेरी मां जीवित थीं तो मैं जन्मदिन पर हमेशा मां का आशीर्वाद लेने जाता था और वो मुझे गुड़ खिलाती थीं। आज मां तो नहीं हैं लेकिन एक आदिवासी मां ने मुझे जन्मदिन पर खीरी खिलाकर जन्मदिन का आशीर्वाद दिया है।

मोदी ने कहा कि भारत में महिला सशक्तिकरण का एक और प्रतिबिंब है प्रधानमंत्री आवास योजना। इस योजना के कारण छोटे से छोटे गांव में भी अब संपत्ति महिलाओं के नाम होने लगी है। आज ही यहां से देश के लगभग 30 लाख परिवारों का गृह प्रवेश कराया गया है। तीसरे कार्यकाल में हमारी सरकार के कुछ महीने ही हुए हैं इतने कम समय में हमारी सरकार ने बहुत से जनहित के काम किए हैं।

पीएम ने कहा कि अब तो केंद्र सरकार ने 70 वर्ष से ऊपर के बुजुर्गों के लिए भी 5 लाख रुपये तक का इलाज मुफ्त कर दिया है। आपकी आय चाहे कितनी ही हो अगर आपके घर में कोई 70 साल से ऊपर के बुजुर्ग हैं तो उनके ईलाज की चिंता मोदी करेगा। लोकसभा चुनाव के समय मोदी ने आपसे ये वादा किया था और मोदी ने अपनी ये गारंटी पूरी करके दिखाई है।