
नई दिल्ली। ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कैबिनेट की बैठक बुलाई। इस बैठक में सभी सदस्यों को ऑपरेशन सिंदूर के बारे में जानकारी दी गई। सभी सदस्यों ने मेज थपथपाकर सेना के एक्शन की सराहना की और प्रधानमंत्री के प्रति अपना विश्वास जताया। मीडिया सूत्रों के अनुसार मोदी समेत कैबिनेट के सभी सदस्यों ने भारतीय सेना के इस साहसिक एक्शन के लिए सुरक्षाबलों पर गर्व जताया और बधाई दी। पीएम मोदी ने इस दौरान कहा कि सभी देशवासियों के लिए गर्व का दिन है। पहलगाम हमले में शामिल आतंकियों के खिलाफ यह तो होना ही था।
Breaking: First visuals of full cabinet meeting chaired by PM Modi after operation Sindoor. Indian Prime Minister lauds the Indian military for targeting Pakistani terrorists inside Pakistan pic.twitter.com/DkCKLNLSYT
— Sidhant Sibal (@sidhant) May 7, 2025
वहीं पीएम मोदी ने देश के ताजा हालात के मद्देनजर क्रोएशिया, नॉर्वे और नीदरलैंड तीन देशों की अपनी आधिकारिक यात्रा को फिलहाल स्थगित कर दिया है। उधर, मोदी सरकार ने कल यानी गुरुवार 8 मई को सर्वदलीय बैठक बुलाई है। केंद्रीय संसदीय कार्यमंत्री किरेन रिजिजू ने सोशल मीडिया पोस्ट पर इसकी जानकारी दी है। कल सुबल 11 बजे संसद के पुस्तकालय भवन में सर्वदलीय बैठक होगी। माना जा रहा है कि इस बैठक में सभी दलों को भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर के बारे में जानकारी दी जाएगी।
Do not provoke Prime Minister Modi’s India—any aggression will be met with a swift and decisive response. pic.twitter.com/65Tx0MG7mh
— Amit Malviya (@amitmalviya) May 7, 2025
उधर, बीजेपी नेता अमित मालवीय ने ऑपरेशन सिंदूर पर प्रतिक्रिया देते हुए पाकिस्तान और आतंकवादियों को चेतावनी दी है। मालवीय ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के भारत को उकसाएं नहीं, किसी भी आक्रमण का त्वरित और निर्णायक जवाब दिया जाएगा। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जो कहते हैं, वह करते हैं। पाकिस्तान ने एक बार फिर 56 इंच के सीने की ताकत देखी।
Ranchi: BJP spokesperson Pratul Shahdev, on Operation Sindoor, said, “Prime Minister Modi had said that those who support and shelter terrorists will be destroyed—and this is just the beginning. We want to warn Pakistan and its supporters that we have avenged the terrorist… pic.twitter.com/hRlLXxRVzL
— IANS (@ians_india) May 7, 2025
बीजेपी प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव बोले, प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि आतंकवादियों का समर्थन करने वालों और उन्हें पनाह देने वालों को सजा देंगे और यह तो बस शुरुआत है। हम पाकिस्तान और उसके समर्थकों को चेतावनी देना चाहते हैं कि हमने आतंकवादी हमलों का बदला लिया है इसलिए वो बुरी नीयत से हमारी परीक्षा न लें। यह मोदी का भारत है, उन्होंने जो वादा किया था, उसे पूरा किया है। हमारी महिलाओं से छीने गए सिंदूर को वापस लाने के लिए इस ऑपरेशन का नाम ‘ऑपरेशन सिंदूर’ रखा गया है। यह एक बड़ी सफलता है, हमने पाकिस्तान में घुसकर उनकी ही धरती पर आतंकवादी ठिकानों को नष्ट कर दिया।