17 जुलाई को पीएम मोदी संयुक्‍त राष्‍ट्र में देंगे अहम भाषण

पीएम मोदी ने आखिरी बार जब यूएन को संबोधित किया था तो उन्‍होंने उसके विस्‍तार की बात कही थी। पीएम ने कहा था कि ‘यूएन जैसा संगठन होने के बावजूद कई G समूह बन गए हैं।

Avatar Written by: July 15, 2020 9:21 am
PM Modi in UN

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 जुलाई को 75वीं वर्षगांठ की पूर्व संध्‍या पर एक अहम भाषण देंगे। यह कार्यक्रम न्‍यू यॉर्क में होगा जिसे पीएम मोदी वर्चुअली संबोधित करेंगे। बता दें कि संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि टीएस तिरुमूर्ति के मुताबिक, संयुक्‍त राष्‍ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) में भारत की विजय के बाद पीएम मोदी का यूएन में यह पहला भाषण होगा।

United-Nations_UN

गौरतलब है कि पीएम मोदी ने संयुक्‍त राष्‍ट्र महासभा (UNGA) को पिछले साल सितंबर में संबोधित किया था। तब उन्‍होंने इंटरनैशनल कम्‍युनिटी से आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होने का आह्वान किया था। इस साल की शुरुआत में भारत दो साल के लिए सुरक्षा परिषद का अस्‍थायी सदस्‍य चुना गया था। उसे 192 में से 184 वोट हासिल हुए थे। भारत का पिछला कार्यकाल 1 जनवरी, 2021 को खत्‍म हो गया था।

PM Modi in UN

बता दें कि सुरक्षा परिषद में पांच स्‍थायी सदस्‍य हैं- अमेरिका, यूनाइटेड किंगडम, फ्रांस, रूस, चीन। इसके अलावा 10 अस्‍थायी सदस्‍य होते हैं। आधे हर साल दो साल के लिए चुने जाते हैं। भारत इससे पहले भी सुरक्षा परिषद का अस्थायी सदस्‍य रहा है। 1950-1951, 1967-1968, 1972-1973, 1977-1978, 1984-1985, 1991-1992 और 2011-12 भी में भारत UNSC का अस्‍थायी सदस्‍य चुना गया था।

PM Modi in UN pic

वहीं पीएम मोदी ने आखिरी बार जब यूएन को संबोधित किया था तो उन्‍होंने उसके विस्‍तार की बात कही थी। पीएम ने कहा था कि ‘यूएन जैसा संगठन होने के बावजूद कई G समूह बन गए हैं। भारत भी ऐसे समूहों का हिस्‍सा है मगर बेहतर होगा कि अलग-अलग समूहों के बजाय एक ही ‘G ऑल’ हो जाए।’ भारतीय संस्‍कृति का बखान करते हुए पीएम मोदी ने योग और लोकतंत्र का महत्‍व भी समझाया था। गरीबी और आतंकवाद पर बोलते हुए पीएम मोदी ने पाकिस्‍तान को खूब सुनाया था।

Latest