newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

PM Narendra Modi Took Cognizance Of Bridge Collapse In Gujarat : गुजरात में पुल हादसे की घटना का पीएम नरेंद्र मोदी ने लिया संज्ञान, सीएम से की बात, मुआवजे का ऐलान

PM Narendra Modi Took Cognizance Of Bridge Collapse In Gujarat : पीएम मोदी ने इस हादसे के चलते हुई जनहानि पर दु:ख जताया है। प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से प्रत्येक मृतक के परिजनों को 2 लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी। इस घटना में अब तक 9 लोगों की मौत हो चुकी है, बचाव कार्य अभी चल रहा है।

नई दिल्ली। गुजरात के वडोदरा जिले में महिसागर नदी पर बने पुल के टूटने की घटना का पीएम नरेंद्र मोदी ने संज्ञान लिया है। विदेश यात्रा पर गए प्रधानमंत्री ने गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल से फोन पर बात की और राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे बचाव और राहत कार्यों की जानकारी ली। पीएम मोदी ने इस हादसे के चलते हुई जनहानि पर दु:ख जताया है। प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से प्रत्येक मृतक के परिजनों को 2 लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी। इस घटना में अब तक 9 लोगों की मौत हो चुकी है, बचाव कार्य अभी चल रहा है।

प्रधानमंत्री मोदी ने इस दुर्घटना में जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति संवेदना जताई है। साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। वहीं गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल ने बताया कि पीएम मोदी ने अपनी विदेश यात्रा के दौरान मुझसे फ़ोन पर बातचीत की और आणंद-वडोदरा को जोड़ने वाले गंभीरा पुल पर हुई दुर्घटना की पूरी जानकारी ली। पीएम ने इस दुर्घटना में घायल हुए लोगों के इलाज के की समुचित व्यवस्था कराने का निर्देश दिया ताकि किसी को कोई समस्या न हो। मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री ने गुजरात सरकार के द्वारा चलाए जा रहे बचाव और राहत कार्यों के संबंध में भी विस्तार से जानकारी ली।

आपको बता दें कि महिसागर नदी पर बना वडोदरा और आणंद को जोड़ने वाला गंभीरा पुल आज सुबह अचानक भरभरा गया। जिस समय पुल टूटा कई वाहन उस पर से गुजर रहे थे जिसके चलते ट्रक लोडर समेत 4 से 5 गाड़ियां सीधे नदी में जा गिरीं और एक टैंकर गिरते गिरते बचा जो पुल से लटक गया। सीएम भूपेंद्र पटेल ने इस घटना की जांच के आदेश दिए। तकनीकी विशेषज्ञों की टीम भी घटनास्थल पर पहुंच कर निरीक्षण कर रही है।