नई दिल्ली। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में पसंद किए जाने वाले नेताओं में से एक हैं। ऐसे में अब अमेरिकी फर्म Morning Consult के सर्वे में देश को गौरव प्रदान करने वाली खबर सामने आई है। बता दें कि इस सर्वे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फिर से दुनिया के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता चुने गए हैं। इस सर्वे से साफ हो चुका है कि, पीएम मोदी का डंका एक बार फिर पूरी दुनिया में बजा है। सर्वे के नतीजों में साफ हुआ है कि पीएम मोदी लोकप्रियता के मामले में अन्य विश्व नेताओं की तुलना में नंबर वन पर हैं। दुनिया के टॉप लीडर्स की रेटिंग में पीएम मोदी ने 12 देशों के राष्ट्राध्यक्षों को पीछे छोड़ दिया है। पीएम की इस उपलब्धि के बाद भारतीय जनता पार्टी की तरफ से दिग्गज नेताओं ने पीएम को बधाई दी है। उन्होंने मोदी को दुनिया का सबसे सर्वमान्य नेता बताया है। सर्वे के परिणामों की सराहना करते हुए केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह भारतीयों के लिए गर्व की बात है।
इस सर्वे के परिणामों पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि, यह भारतीयों के लिए गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि, चुनौती से भरे समय में पीएम का नंबर वन बनना साबित करता है कि पूरी दुनिया उनके विजन का लोहा मानती है। बीजेपी की तरफ से कहा गया कि मोदी की ये कामयाबी विरोधियों के मुंह पर तमाचा है। हर भारतीयों के दिल में पीएम मोदी बसे हैं। जेपी नड्डा ने सर्वे की सराहना करते हुए अपने ट्वीट में कहा, ‘हमारे प्रधानमंत्री एक बार फिर दुनिया के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता चुने गए हैं। यह चुनाव विभिन्न मुद्दों व कोविड-19 संकट के प्रबंधन के मद्देनजर किया गया। जब से मोदी सरकार सत्ता में आई है लोगों का सरकार पर भरोसा बढ़ रहा है। सर्वे का यह परिणाम सभी भारतीयों के लिए गर्व का विषय है। इस चुनौतीपूर्ण वक्त में सभी वैश्विक नेताओं में प्रधानमंत्री मोदी नंबर वन चुने गए हैं।’
Our Hon PM @narendramodi Ji rated highest among world leaders by American research firm Morning Consult. Our PM has yet again emerged the most popular head of Government for his efficient handling of various issues and management of the COVID-19 crisis.
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) January 2, 2021
वहीं मोदी सरकार में मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने सर्वे के परिणामों की सराहना की और कहा, ‘अमेरिकी फर्म मॉर्निंग कंसल्ट द्वारा अमेरिका जापान और ब्राजील समेत 13 देशों में किए गए सर्वे में दुनिया के नेताओं में मोदी जी को अहम स्थान दिया जाना गर्व की बात है।’ उन्होंने कहा, ‘मोदी जी दूरदृष्टि से सोचने वाले नेता हैं। देश के विकास के लिए उनका एक निश्चित विजन है और उसके लिए वो कार्यक्रम बनाते हैं और उसे सफल करते हैं।’ उन्होंने कहा, ‘अमेरिका की प्रख्यात सर्वे करने वाली संस्था है मॉर्निंग कंसल्ट, उसने 13 प्रमुख लोकतांत्रिक देश के नेताओं के बारे में जनता को क्या लगता है, इसका आकलन किया। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी जी की अप्रूवल रेटिंग सबसे ज्यादा 55 फीसद आई है।’
वहीं यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सर्वे के परिणाम को लेकर सराहना की और कहा, ‘प्रधानमंत्री मोदी जी ‘मॉर्निंग कंसल्ट’ के सर्वे में वैश्विक स्तर पर दुनिया के सबसे लोकप्रिय राजनेता के रूप में उभर कर सामने आए हैं। अप्रूवल रेटिंग में प्रधानमंत्री को दुनिया में सर्वोच्च स्थान प्राप्त होने पर मैं प्रधानमंत्री का दिल से अभिनंदन करता हूं।’
गौरतलब है कि मॉर्निंग कंसल्ट फर्म के तहत प्राप्त रिजल्ट में 75 फीसदी लोगों ने नरेंद्र मोदी के हक में वोट किया है, वहीं 20 फीसदी लोगों ने पीएम मोदी को नकारा है। इस हिसाब से उनकी कुल स्वीकृति रेटिंग 55 रही है जो सबसे ज्यादा है। पीएम मोदी के साथ ही मेक्सिको के राष्ट्रपति एंड्रेस मैनुअल लोपेज ओब्रेडोर और ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन की लोकप्रियता में भी अच्छा इजाफा हुआ है। वहीं जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल की स्वीकृति रेटिंग 24 फीसदी रही, तो ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की स्वीकृत रेटिंग नकारात्मक में देखी गई। बता दें कि इस सर्वे में बोरिस जॉनसन के समर्थन में कम और विरोध करने वालों की संख्या अधिक रही। भारत में सर्वे के दौरान नमूने का आकार 2,126 रहा और इसमें त्रृटि की संभावना 2.2 फीसदी है।
गौरतलब है कि मॉर्निंग कंसल्ट एजेंसी दुनिया भर के नेताओं और सरकार की अप्रूवल रेटिंग जारी करती है। मॉर्निंग कंसल्ट पॉलिटिकल इंटेलिजेंस ने वर्तमान में 13 देशों (ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इटली, जापान, मैक्सिको, दक्षिण कोरिया, स्पेन, यूनाइटेड किंगडम, संयुक्त राज्य अमेरिका) के नेताओं की अप्रूवल रेटिंग जारी की है।