newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Kumar Vishvas: डॉक्टर की पिटाई मामले में कवि कुमार विश्वास की आई सफाई, सोशल मीडिया यूजर्स ने फिर लगाई फटकार और दी नसीहत

कुमार विश्वास ने पूरे मामले में अपना पल्ला ये कहते हुए झाड़ लिया है कि सुरक्षाकर्मियों का काम है कि वो खतरे से निपटें। कुमार विश्वास का कहना है कि सुरक्षाकर्मियों और डॉक्टर ने एक-दूसरे के खिलाफ पुलिस में रिपोर्ट लिखाई है और इस मामले से उनका कुछ लेना-देना नहीं है।

गाजियाबाद। एक डॉक्टर को अपने सुरक्षाकर्मियों के हाथ पीटे जाने पर मशहूर कवि कुमार विश्वास बुधवार को सोशल मीडिया पर निशाना बने थे। कुमार विश्वास ने आरोप लगाया था कि डॉक्टर पल्लव ने अपनी गाड़ी से उनके काफिले को टक्कर मारने की कोशिश की। वहीं, डॉक्टर पल्लव ने आरोप लगाया है कि कुमार विश्वास के सुरक्षाकर्मियों ने उनको जबरदस्त पीटा और वो कवि के काफिले को किसी तरह टक्कर नहीं मारने जा रहे थे। डॉक्टर और कुमार विश्वास के सुरक्षाकर्मियों ने थाने में एक-दूसरे के खिलाफ शिकायत दी है। वहीं, कुमार विश्वास ने एक बार फिर ट्विटर के जरिए सफाई दी है और डॉक्टर पल्लव पर आरोप लगाया है। कुमार विश्वास ने वरिष्ठ पत्रकार हर्ष वर्धन त्रिपाठी की ओर से सवाल उठाए जाने पर घटना के बारे में अपनी सफाई दी है और डॉक्टर पल्लव पर फिर आरोप जड़े हैं। इसके बाद भी सोशल मीडिया यूजर्स ने उनको निशाने पर लिया है और कई ने नसीहत भी दी है।

kumar vishvas
कुमार विश्वास के सुरक्षाकर्मियों पर झाड़ी में गिराकर डॉक्टर पल्लव को पीटने का आरोप लगा है।

कवि कुमार विश्वास ने ट्वीट में लिखा है कि उन्होंने खुद डॉक्टर पल्लव को अपने काफिले में दोनों तरफ बार-बार अपनी गाड़ी आक्रामक तरीके से घुसाते देखा। कुमार विश्वास ने आरोप लगाया है कि पल्लव ने उनके सुरक्षाकर्मियों से भी हिंसा की और उनके बैज तक छीनकर तोड़ दिए। कुमार विश्वास ने ये आरोप भी लगाया है कि डॉक्टर पल्लव को शांत कराने के लिए उन्होंने अपने मैनेजर को भेजा। कवि का कहना है कि जब उनका मैनेजर डॉक्टर और सुरक्षाकर्मियों को समझाने लगा, तो उसे भी थप्पड़ मारा गया। कुमार विश्वास ने पूरे मामले में अपना पल्ला ये कहते हुए झाड़ लिया है कि सुरक्षाकर्मियों का काम है कि वो खतरे से निपटें। कुमार विश्वास का कहना है कि सुरक्षाकर्मियों और डॉक्टर ने एक-दूसरे के खिलाफ पुलिस में रिपोर्ट लिखाई है और इस मामले से उनका कुछ लेना-देना नहीं है। कुमार विश्वास ने इसके साथ ही ये भी लिखा है कि इसके बाद भी वो डॉक्टर पल्लव से माफी मांगते हैं।

इस पूरे मामले की जांच गाजियाबाद की पुलिस कर रही है। डॉक्टर पल्लव जब थाने पहुंचे थे, तो उनके चेहरे से खून बहता दिखा था। ऐसे में कुमार विश्वास एक सेलिब्रिटी होने के कारण सोशल मीडिया पर सवालों के घेरे में आ गए थे। यूजर्स ने ये सवाल भी उठाए थे कि कुमार विश्वास को आखिर इतनी सुरक्षा क्यों मिली हुई है? राम मंदिर के बारे में कुमार विश्वास के एक पुराने ट्वीट को भी यूजर्स ने शेयर कर निशाना साधा था। अब कुमार विश्वास ने इस मामले में डॉक्टर पर एक बार फिर सवाल उठा दिए हैं और सफाई दी है। सोशल मीडिया यूजर्स ने कुमार विश्वास के ताजा ट्वीट पर क्या प्रतिक्रिया दी है, उसे आप ऊपर उनके ट्वीट के रिप्लाई सेक्शन में जाकर देख सकते हैं।