newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Punjab: रेप केस मामले में लोक इंसाफ पार्टी के प्रमुख सिमरजीत सिंह बैंस के भाई को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Punjab: बता दें कि सिमरजीत सिंह बैंस आत्म नगर विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक हैं। सिमरजीत ने हाल ही में पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका डाली थी जिसे कोर्ट ने रद्द कर दिया था। दरअसल सिमरजीत कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन और रेप मामले में जिला सेशन कोर्ट में सुनवाई के दौरान हाजिर नहीं हुए थे।

नई दिल्ली। लोक इंसाफ पार्टी के प्रमुख सिमरजीत सिंह बैंस की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। पुलिस ने सिमरजीत सिंह बैंस के भाई कर्मजीत सिंह बैंस को रेप केस में गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि सिमरजीत और कर्मजीत समेत 6 लोगों के खिलाफ रेप और अन्य धाराओं में केस दर्ज है। एक विधवा महिला ने पुलिस में रेप की शिकायत दर्ज कराई थी। अब उसी मामले पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने सिमरजीत सिंह बैंस के भाई कर्मजीत सिंह बैंस को गिरफ्तार किया है। मामले में जसबीर कौर उर्फ भाभी,बलजिंदर कौर,परमजीत सिंह उर्फ पम्मा,सुखचैन सिंह और गोगी शर्मा सिंह के खिलाफ भी मामला दर्ज है।

पुलिस ने किया कर्मजीत को अरेस्ट

बता दें कि सिमरजीत सिंह बैंस आत्म नगर विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक हैं। सिमरजीत ने हाल ही में पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका डाली थी जिसे कोर्ट ने रद्द कर दिया था। दरअसल सिमरजीत कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन और रेप मामले में जिला सेशन कोर्ट में सुनवाई के दौरान हाजिर नहीं हुए थे। जिसके बाद कोर्ट ने उन्हें भगौड़ा करार कर दिया था। इसके बाद से सिमरजीत बैंस, कर्मजीत सिंह बैंस, जसबीर कौर उर्फ भाभी,बलजिंदर कौर,परमजीत सिंह उर्फ पम्मा,सुखचैन सिंह और गोगी शर्मा सिंह के वांटेड पोस्टर्स भी लगाए गए थे। अब जाकर पुलिस ने कर्मजीत सिंह बैंस को गिरफ्तार किया है।

कोर्ट ने भगोड़ा किया करार

हालांकि ये गुट सोशल मीडिया पर लगातार एक्टिव रहा था। पुलिस सभी आरोपियों को पकड़ने की कोशिश कर रही थी। गौरतलब है कि भले ही कोर्ट ने सिमरजीत सिंह को भगोड़ा घोषित कर दिया हो लेकिन वो आज भी सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं और कोई न कोई पोस्ट शेयर करते रहते हैं। बता दें कि सिमरजीत ने साल 2016 में अकाली दल से अलग होकर अपनी पार्टी लोक इंसाफ पार्टी बनाई थी। जिसके बाद उन्होंने 2017 में विधानसभा चुनावों में आप के साथ गठबंधन करके विधायकी जीती थी।