newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Police At Kamalnath’s House : मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ के आवास पर बड़ी संख्या में पहुंची पुलिस, जानिए क्या है मामला

Police At Kamalnath’s House : पुलिसकर्मी कमलनाथ के पीए आर मिगलानी से पूछताछ करने के लिए पहुंचे हैं। छिंदवाड़ा से बीजेपी प्रत्याशी बंटी साहू ने उनके खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी। बंटी ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि मिगलानी ने जानबूझकर मेरी छवि धूमिल करने के उद्देश्य से एक फर्जी वीडियो वायरल कराया।

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव से पहले मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमल नाथ के घर बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी पहुंचे। ये पुलिसकर्मी कमलनाथ के पीए आर मिगलानी से पूछताछ करने के लिए पहुंचे हैं। 8 से 10 गाड़ियों में तीन थानों की पुलिस पूर्व मुख्यमंत्री के आवास पर पहुंची। मिगलानी से एक वायरल वीडियो के संबंध में पुलिस पूछताछ के लिए पुलिस पहुंची है।

दरअसल छिंदवाड़ा से बीजेपी प्रत्याशी बंटी साहू ने उनके खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी। बंटी ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि कमलनाथ के पूर्व पीए आर मिगलानी ने जानबूझकर मेरी छवि धूमिल करने के उद्देश्य से एक फर्जी वीडियो वायरल कराया। बंटी साहू का ये भी आरोप है कि मिगलानी ने पत्रकारों को उनका फर्जी वीडियो वायरल करने के लिए 20 लाख का लालच दिया है। माना जा रहा है कि इसी मामले से पूछताछ के लिए पुलिस कमलनाथ के घर पहुंची। बंटी ने इस मामले में सचिन गुप्ता नाम के एक शख्स का भी जिक्र किया है।

पुलिस ने इस मामले में धारा 188, 500 आईटी एक्ट और 120 बी के तहत केस दर्ज किया है। सचिन गुप्ता का मोबाइल जब्त कर लिया गया है और साथ ही उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। हालांकि पुलिस की ओर से इस संबंध में फिलहाल कुछ भी कहने से इनकार किया गया है और पुलिस इसे रुटीन जांच बता रही है। आपको बता दें कि मध्य प्रदेश की छिंदवाड़ा लोकसभा सीट पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की प्रतिष्ठा भी दांव पर लगी हुई है। यहा से कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ इस बार कांग्रेस की टिकट पर चुनाव मैदान में हैं। वहीं बीजेपी ने भी युवा प्रत्याशी के तौर बंटी साहू को मैदान में उतारा है। इसके बाद से इस सीट पर दोनों प्रत्याशियों के बीच कांटे की टक्कर मानी जा रही है।