नई दिल्ली। दो कुख्यात गैंगस्टर संदीप उर्फ काला जठेड़ी और लेडी डॉन अनुराधा चौधरी उर्फ ‘मैडम मिंज’ शादी के बंधन में बंध गए। दिल्ली के संतोष गार्डन बैंक्वेट हाल में शादी का कार्यक्रम आयोजित हुआ। यह बैंक्वेट हाल तिहाड़ जेल के पास ही स्थित है। कोर्ट ने संदीप को शादी के लिए 6 घंटे की पैरोल दी जबकी अनुराधा पहले से ही जमानत पर है।
गैंगस्टर काला जठेड़ी और लेडी डॉन अनुराधा चौधरी की शादी आज दिल्ली में होगी। कोर्ट ने काला को शादी के लिए 6 घंटे की पैरोल दी है। शादी की सुरक्षा में 200 से ज्यादा पुलिस जवान तैनात हैं। पुलिस ने हर रिश्तेदार, वेटर को भी ID कार्ड इश्यू किया है। डॉग स्क्वायड, CCTV कैमरे भी लगाए हैं। pic.twitter.com/Y7ze1Xhig1
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) March 12, 2024
इस शादी समारोह में गैंगवार की आशंका के चलते सुरक्षा व्यवस्था को लेकर दिल्ली पुलिस अलर्ट पर रही। बैंक्वेट हाल के अंदर, बाहर और गलियों में भारी सुरक्षा बल तैनात किया गया। मौके पर मौजूद 1000 पुलिसकर्मी हर गतिविधि पर नजर रखे रहे। किसी को भी समारोह के अंदर मोबाइल नहीं ले जाने दिया गया। बैंक्विट हाल के आसपास की गलियों को भी पुलिस ने बंद कर रखा। मेहमानों को नाम की लिस्ट चेक कर के ही बैंक्वेट हाल के अंदर जाने दिया गया। जिस किसी का नाम लिस्ट में नहीं है उसको अंदर जाने से रोक दिया गया।
ऐतिहासिक शादी समारोह चल रहा है…।
हत्या, अपहरण, डकैती, रंगदारी, कॉन्ट्रैक्ट किलिंग जैसे जघन्य अपराध करने वाले दो अपराधियों #Hariyana के #काला_जठेड़ी और #अनुराधा_चौधरी की शादी हो रही है…।
दिल्ली के द्वारिका में 200 पुलिस कर्मी सुरक्षा में समारोह चल रहा है…। pic.twitter.com/nogd1kSCWy
— Dilip Singh (@dileepsinghlive) March 12, 2024
गौरतलब है कि हरियाणा का संदीप, गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का करीबी सहयोगी है। संदीप पर दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में डकैती, हत्या, हत्या के प्रयास, जबरन वसूली और हथियार अधिनियम के एक दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं। वहीं राजस्थान की अनुराधा पर राजस्थान और दिल्ली में मनी लॉन्ड्रिंग, अपहरण, धमकी देने और हथियार अधिनियम से संबंधित आधा दर्जन से अधिक मामले चल रहे हैं। दोनों की प्रेम कहानी 2020 में शुरू हुई, जब अनुराधा की मुलाकात मध्य प्रदेश के इंदौर में एक सामान्य सहयोगी विक्की सिंह, जो आनंदपाल का भाई भी है, के माध्यम से संदीप से हुई, उन्होंने बताया कि दोनों उस समय भाग रहे थे। अनुराधा को ‘मिंज’ की उपाधि उनके पहले पति दीपक मिंज से मिली थी, जिनसे उन्होंने 2007 में शादी की थी लेकिन 2013 में अलग हो गई। पुलिस ने कहा कि फर्राटेदार अंग्रेजी बोलने वाली अनुराधा ने एमबीए भी किया था। बाद में, बैंकिंग की नौकरी के दौरान वह मनी लॉन्ड्रिंग मामलों में शामिल हो गई और राजस्थान के मारे गए गैंगस्टर आनंदपाल सिंह से हाथ मिला लिया, जिसे 2017 में चुरू में एक मुठभेड़ में मार गिराया गया था।