नई दिल्ली। खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है, लेकिन अफसोस वो अभी तक पुलिस की गिरफ्त से दूर है। हालांकि, उसके 100 से भी ज्यादा समर्थकों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस बीच उसके 11 साथियों को आज 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। अमृतपाल के खिलाफ एनएसए भी लगाया चुका है। बीते दिनों अमृतपाल के गिरफ्तार नहीं होने पर पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने पंजाब पुलिस को फटकार भी लगाई थी। जिसके बाद अब पंजाब पुलिस लगातार एक्शन मोड में है, लेकिन अभी तक उसके बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है। अब ऐसे में पुलिस आगामी दिनों में उसके खिलाफ क्या कुछ कार्रवाई करती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी, लेकिन उससे पहले आपको बता दें कि इस पूरे मामले को लेकर बड़ी खबर सामने आई है।
दरअसल, खबर है कि पुलिस ने खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल को शरण देने वाली महिला को हरियाणा से गिरफ्तार किया है। ध्यान रहे कि इससे पहले उसकी आखिरी लोकेशन हरियाणा ही ट्रेस हुई थी, लेकिन अभी वो कहां पर है। इसके बारे में कोई जानकारी प्रकाश में नहीं आई है। बता दें कि पुलिस उस महिला से पूछताछ भी कर सकती है। इस बात की पूरी संभावना है कि वो महिला अमृतपाल से जुड़ी कुछ ऐसी जानकारी जरूर पुलिस को दे सकती है, जो कि उसे खोजने में सहायक साबित हो सकें। इससे पहले पुलिस ने वो मोटर साइकिल भी बरामद की थी, जिसका इस्तेमाल अमृतपाल ने फरारी काटने के लिए किया था। इससे पहले मामले से जुड़े कुछ वीडियो भी प्रकाश में आए थे, जिसमें वो भेस बदलकर भागता हुआ नजर आ रहा है।
Woman nabbed for harbouring radical preacher Amritpal Singh in Haryana’s Shahabad: Police
— Press Trust of India (@PTI_News) March 23, 2023
इस बीच आज पुलिस ने उसके गनमैन गोरखाबाबा को भी अवैध हथियारों संग गिरफ्तार किया है। उम्मीद है कि आगामी दिनों में हिरासत में लिए गए लोगों में से कोई ना कोई पुलिस को अहम जानकारी जरूर देगा, जो कि उसे खोजने में कारगर साबित हो सकें। बता दें कि अमृतपाल लगातार खालिस्तानी मुल्क की पैरोकारी कर रहा है। उसके समर्थक विदेश में भी विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। अमेरिका ब्रिटेन और कनाडा जैसे मुल्कों में उसके पक्ष में खालिस्तानी समर्थक भारतीय दूतावास के सामने विरोध करते हुए नजर आ रहे हैं, जो कि अपने आप में चिंता का विषय है। इस संदर्भ में भारतीय विदेश मंत्रालय भी अपनी चिंता जता चुका है, लेकिन अभी तक ब्रिटेन की तरफ से कोई अपेक्षित कार्रवाई नहीं की गई है। बहरहाल, अभी इस पूरे मसले को लेकर भारत में भी राजनीति तेज हो चुकी है। अब ऐसे में यह पूरा माजरा आगामी दिनों में क्या रुख अख्तियार करता हगै। इस पर सभी की निगाहं टिकी रहेंगी।