newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

IAS Puja Khedkar: विवादों में घिरीं आईएएस पूजा खेडकर से पुलिस ने की ढाई घंटे पूछताछ, मां मनोरमा और पिता की भी तलाश जारी

IAS Puja Khedkar: आईएएस पूजा खेडकर की मुश्किलें लगातार बढ़ रही हैं। अब उनसे पूछताछ भी शुरू हो गई है। अपनी मांगों के संबंध में पुणे में तैनात रहते चर्चा में आईं पूजा खेडकर से पुलिस ने सोमवार रात करीब ढाई घंटे पूछताछ की। उनकी मां और पिता को भी पुणे पुलिस तलाश रही है।

मुंबई। आईएएस पूजा खेडकर की मुश्किलें लगातार बढ़ रही हैं। अब उनसे पूछताछ भी शुरू हो गई है। अपनी मांगों के संबंध में पुणे में तैनात रहते चर्चा में आईं पूजा खेडकर से पुलिस ने सोमवार रात करीब ढाई घंटे पूछताछ की। पूजा से पूछताछ करने गई पुलिस टीम का नेतृत्व एसीपी कर रही थीं। पूजा से क्या पूछताछ हुई, इसकी अभी जानकारी नहीं मिली है। बताया जा रहा है कि वाशिम की डीएम भुवनेश्वरी एस. से मंजूरी लेकर पूजा ने पुलिस टीम से बातचीत की।

वहीं, किसानों को धमकी देने के लिए पिस्टल लहराने के मामले में पूजा खेडकर की मां मनोरमा खेडकर और पिता दिलीप खेडकर को भी पुलिस तलाश रही है। दोनों पर पुणे पुलिस ने केस दर्ज किया है। पूजा खेडकर की मां का वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें वो हाथ में पिस्टल लेकर किसान को धमकी देती नजर आई थीं। पूजा खेडकर की मां मनोरमा ने मीडिया से भी धमकी भरे अंदाज में बात की थी। केस दर्ज होने के बाद से ही घर पर ताला लगाकर पूजा खेडकर की मां और पिता कहीं चले गए हैं। दोनों के मोबाइल फोन भी स्विच्ड ऑफ हैं। पुलिस उनको तलाश रही है। मनोरमा खेडकर और दिलीप खेडकर के बारे में पुलिस का कहना है कि दोनों से पूछताछ की जानी है।

पूजा खेडकर की नौकरी पर भी संकट आ गया है। केंद्र सरकार ने उनके खिलाफ लगे आरोपों की जांच के लिए टीम भी बनाई है। पूजा खेडकर ने कहा है कि वो टीम को अपना बयान देंगी। पूजा पर आरोप है कि उन्होंने नॉन क्रीमी लेयर का गलत फायदा उठाया। साथ ही खुद को दिव्यांग बताया, लेकिन मेडिकल जांच के लिए एम्स नहीं गईं और एक अन्य जगह की एमआरआई रिपोर्ट दाखिल कर दी। पूजा खेडकर की नौकरी पर इसी वजह से ज्यादा संकट है। आरोप सही पाए जाने पर उनको आपराधिक केस का भी सामना करना पड़ सकता है।