
नई दिल्ली। हरियाणा की जिस पहलवान लड़की के ऊपर बॉलीवुड की फिल्म दंगल बनाई गई थी। उसी दंगल गर्ल’ गीता फोगाट ने गुरुवार शाम ट्वीट करते हुए दावा किया कि दिल्ली पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘मैं अपने पति पवन सरोहा के साथ दिल्ली में जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे अपने भाई-बहनों से मिलने जा रही थीं। इसी दौरान करनाल बाइपास पर दिल्ली पुलिस ने रोकने की कार्रवाई की। इसके बाद वहां गीता के परिवार वाले और ससुराल वाले भी पहुंचे।
गीता फोगाट ने कहा कि इसके बाद फिर पुलिस वाले हमें थाने ले गए और बोले कि इस समय आपके पास दो ही रास्ते बाकी बचे हैं या तो वापस चले जाओ या फिर पुलिस के घर चलो। इसके बाद हमें गिरफ्तार कर लिया गया. ये बहुत ही दुखद है।’ हालांकि इस पूरे मामले में अभी तक दिल्ली पुलिस का कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।
मुझे और मेरे पति पवन सरोहा को दिल्ली पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया है।
बहुत दुःखद— geeta phogat (@geeta_phogat) May 4, 2023
जानकारी के लिए आपको बता दें कि इससे पहले बुधवार रात को जंतर मंतर पर हुए बवाल के बाद पहलवानों में काफी गुस्सा भड़क उठा। जंतर मंतर पर प्रदर्शन कर रहे पहलवानों का आरोप है कि दिल्ली पुलिस ने बुधवार रात को धरना दे रहे पहलवानों के साथ मारपीट की घटना को भी अंजाम दिया। इस हाथापाई में कुछ पहलवानों के सिर में चोटें भी आई हैं। कई पहलवानों ने मेडल वापस करने की भी धमकी दी है।