newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Kolkata Doctor Rape And Murder Case: ‘पुलिस के वरिष्ठ अफसर ने रुपए देने की कोशिश की’, रेप और हत्या की शिकार डॉक्टर के पिता का संगीन आरोप

Kolkata Doctor Rape And Murder Case: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में 8 और 9 अगस्त की दरम्यानी रात डॉक्टर की रेप के बाद हत्या हुई थी। डॉक्टर के पिता ने अब आरोप लगाया है कि पुलिस के एक वरिष्ठ अफसर ने उनको पैसा देने की कोशिश की।

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में 8 और 9 अगस्त की दरम्यानी रात डॉक्टर की रेप के बाद हत्या हुई थी। डॉक्टर के पिता ने अब आरोप लगाया है कि पुलिस के एक वरिष्ठ अफसर ने उनको पैसा देने की कोशिश की। जिसे उन्होंने नामंजूर कर दिया। डॉक्टर के माता पिता ने बुधवार को पहली बार अपनी बेटी के रेप और हत्या के खिलाफ हो रहे प्रदर्शन में हिस्सा लिया। डॉक्टर के पिता ने कहा कि घटना के बाद की रात उनकी बेटी के शव को कैसे ले जाया गया, इसकी जानकारी नहीं है। उन्होंने कहा कि अंतिम संस्कार नहीं करना चाहते थे, लेकिन हम पर दबाव डाला गया।

डॉक्टर के पिता ने कहा कि परिवार को एक घंटे तक थाने में बिठाया गया। घर गए, तो वहां 400 पुलिसकर्मी थे। श्मशान का खर्च किसने किया, ये भी उनको पता नहीं। डॉक्टर के पिता ने कहा कि जब बेटी का शव सौंपा गया, तो पुलिस के एक वरिष्ठ अफसर ने रुपए देने की भी कोशिश की। उन्होंने कहा कि आरजी कर मेडिकल कॉलेज प्रशासन की तरफ से किसी ने भी उनसे बात नहीं की। डॉक्टर के पिता ने कहा कि पुलिस ने बिना गहन जांच के पहले से ही मामले को दबाने की कोशिश की। उन्होंने आरोप लगाया कि बिना किसी जांच कह दिया गया कि डॉक्टर ने आत्महत्या की है। डॉक्टर के पिता ने कहा कि जब परिवार 9 अगस्त दोपहर 12.10 बजे आरजी कर मेडिकल कॉलेज पहुंचा, तो बेटी का शव देखने के लिए 3 घंटे तक सेमीनार हॉल के बाहर बिठाया गया।

कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर की हत्या की जांच सीबीआई कर रही है। अब तक इस मामले में एक आरोपी संजय राय को गिरफ्तार किया गया है। डॉक्टर के परिजन लगातार आरोप लगा रहे हैं। इस बार उन्होंने ये संगीन आरोप भी लगाया है कि मामले को दबाने के लिए पुलिस अफसर ने रुपए देने चाहे। ऐसे में एक बार फिर कोलकाता पुलिस निशाने पर आ सकती है। इस मामले में लगातार आंदोलन हो रहा है। जिसकी वजह से पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी भी निशाने पर आ रही हैं।