newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Politics Heated Up Regarding Hindu-Muslim In Bihar : बिहार में हिंदू-मुस्लिम को लेकर राजनीति गरमाई, तेजस्वी यादव बोले, मुसलमानों की तरफ बुरी नजर से देखने वालों की ईंट से ईंट बजा देंगे

Politics Heated Up Regarding Hindu-Muslim In Bihar : बिहार के पूर्व शिक्षा मंत्री तेज प्रताप यादव ने भी अपने सोशल मीडिया एकांउट पर बिलकुल वही पोस्ट किया है जो उनके छोटे भाई तेजस्वी ने किया है। दूसरी तरफ, आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने बीजेपी पर निशाना साधा है।

नई दिल्ली। बिहार में अब हिंदू और मुस्लिम को लेकर राजनीति गरमा गई है। आरजेडी नेता और बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा है कि मुसलमानों की तरफ बुरी नजर से देखने वालों की ईंट से ईंट बजा देंगे। वहीं उनके बड़े भाई और बिहार के पूर्व शिक्षा मंत्री तेज प्रताप यादव ने भी बिलकुल वही पोस्ट किया है जो तेजस्वी ने किया है। दूसरी तरफ, आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने बीजेपी पर निशाना साधा है।  दरअसल बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह बिहार में हिंदू स्वाभिमान यात्रा निकाल रहे हैं। यात्रा जब अररिया पहुंची तो बीजेपी सांसद दीप कुमार सिंह ने आपत्तिजनक बयान देते हुए कहा कि अगर अररिया में रहना है तो हिंदू बनना होगा। बीजेपी सांसद की इसी बात पर आरजेडी के नेता भड़क गए हैं।

तेजस्वी यादव ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर पोस्ट में लिखा, आज बीजेपी के एक सांसद ने बिहार में माहौल बिगाड़ने के लिए भड़काऊ बयान दिया और आज ही उस सांसद को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी ने अतिरिक्त सुरक्षा मुहैया करा दी। इस देश की मिट्टी में सबकी महक और आज़ादी में सबका योगदान है। मैं हर व्यक्ति को भरोसा दिलाता हूँ कि जब तक मेरी साँस है, मैं बिहार को सांप्रदायिकता की आग में झोंकने वाले हर एक व्यक्ति के सामने डट कर खड़ा रहूँगा और मुसलमानों की तरफ बुरी नजर से देखने वालों की ईंट से ईंट बजा देंगे।

इसके बाद तेज प्रताप यादव ने भी बिलकुल यही पोस्ट किया। वहीं तेजस्वी और तेज के पिता तथा बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने इस मामले में प्रतिक्रिया देते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह पर निशाना साधा। लालू ने कहा कि गिरिराज सिंह इस प्रकार के बयान देने के आदी हैं। वो हिंसा भड़काना चाहते हैं।