newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Politics Over Word Hindu : ‘हिंदू शब्द फारसी है, इसका मतलब बेहद गंदा है’ कांग्रेस नेता के बिगड़े बोल, बीजेपी ने किया पलटवार

Politics Over Word Hindu : कांग्रेस नेता ने कहा कि हिंदू शब्द तो भारत का है ही नहीं। उन्होंने कहा कि यह शब्द पारसी है। उन्होंने कहा पारसी ईरान, इराक, किर्गिस्तान में हैं। ऐसे में यह हमारा कहां से हो गया।

नई दिल्ली। भारतीय राजनीति से हम धर्म को अलग नहीं कर सकते यह बात खुद महात्मा गांधी ने कही थी, और यह बात बिल्कुल सच है क्योंकि भारत की राजनीति में धर्म का बोलबाला खूब देखने को मिलता है। चाहे कोई भी राजनीतिक दल हो धर्म और जाति के नाम पर वोट लेने से पीछे नहीं हटता है। इन सबके बीच कर्नाटक कांग्रेस के कार्याध्यक्ष सतीश जारकीहोली का एक बेहद ही शर्मनाक बयान सामने आया है। दरअसल, सतीश जारकीहोली ने हिंदू शब्द को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया है। कांग्रेस नेता के इस बयान को लेकर विवाद शुरू हो गया है। सबसे पहले हम आपको यह बताते हैं कि आखिर कांग्रेस के सतीश जारकीहोली ने हिंदू को लेकर क्या कहा है। अपने बयान में कांग्रेस नेता ने कहा कि हिंदू शब्द तो भारत का है ही नहीं। उन्होंने कहा कि यह शब्द पारसी है। उन्होंने कहा पारसी ईरान, इराक, किर्गिस्तान में हैं। ऐसे में यह हमारा कहां से हो गया।

आपको बता दें कि अपने बयान में कांग्रेस नेता ने यह भी कहा कि हिंदू का भारत से क्या संबंध है। यह आपका कैसे हो क्या? इस पर चर्चा होनी चाहिए। उन्होंने बार-बार दोहराया कि हिंदू शब्द आपका नहीं है। इसके साथ ही उन्होंने लोगों से विकिपीडिया पर देखने को कहा। इसके साथ ही कांग्रेस नेता सतीश जारकीहोली ने यह भी कहा कि अगर हिंदू शब्द का मीनिंग आपको समझ में आ जाएगा तो आपको शर्म आ जाएगी।

उन्होंने कहा कि हिंदू का जो मतलब है वह बहुत गंदा है। उन्होंने कहा कि कहीं का धर्म कहीं का शब्द लाकर आप हमारे ऊपर जबरदस्ती का डाल रहे हैं। कर्नाटक कांग्रेस के नेता बेलगावी जिले में आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे थे। इसी दौरान उन्होंने यह आपत्तिजनक बयान दिया है।

इस पर भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता शहजाद ने ट्वीट करके सतीश जारकीहोली के उस बयान पर आपत्ति जताई है।

उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, ‘यह सहयोग नहीं है, यह वोट बैंक का प्रयोग और उद्योग बन चुका है। कांग्रेस पार्टी जिस का मूल उद्देश्य हिंदुओं का विरोध करना है जिसने हमेशा हिंदुओं का अपमान किया है, जिसको हमेशा लगता है हिंदुओं को दो गाली जिससे मिले वोट बैंक की ताली। उसी कांग्रेस के नेता ने एक बार फिर हिंदुओं को अपमानित करने वाला विवादित बयान दिया है’।

यहां देखें वीडियो-