newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Sanjeev Jeeva Murder Case: ‘6-6 गोलियां…हो गई थीं आरपार..’, संजीव जीवा का पोस्टमार्टम रिपोर्ट आया सामने, हुआ ये चौंकाने वाला खुलासा

विगत बुधवार लखनऊ कोर्ट परिसर में पेशी के लिए ले जा रहे गैंगस्टर संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा की विजय यादव नामक हमलावर ने गोली मारकर हत्या कर दी। इस फायरिंग की जद में आकर एक महिला और एक बच्ची के भी घायल होने की खबर है।

नई दिल्ली। गैंगस्टर संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा को भरी अदालत में ताबड़तोड़ फायरिंग कर मौत के घाट उतारने वाले हमालावर विजय यादव से पूछताछ जारी है, लेकिन अभी तक उसने कोई ऐसा चौंकाने वाला या बड़ा खुलासा नहीं किया है, जिसको आधार बनाकर किसी नतीजे पर पहुंचा जा सका। वहीं संजीव माहेश्वरी का पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आया है। पीएम रिपोर्ट के मुताबिक, हमलावर ने गैंगस्टर को 6 राउंड गोलियां मारी थीं, जिससे साफ जाहिर होता है कि हमलावर चाहता था कि जीवा किसी भी कीमत पर जिंदा ना रहे। इतना ही नहीं, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर चिकित्सक यह दावा कर रहे हैं कि हमलावर ने बड़े ही पेशेवर तरीके से जीवा पर फायरिंग की थी।

gangster sanjeev jeeva

हमलावर ने सुनियोजित तरीके से इस वारदात को अंजाम दिया। सभी गोलियां जीवा के पीठ पर मारी गई थी, जो कि सीने और पेट की तरफ से पार हो गईं। सभी गोलियां आसपास ही लगी हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से स्पष्ट होता है कि हमलावर ने वाइटल ऑर्गन को निशाना बनाने की कोशिश की थी। माना जा रहा है कि हमलावर को इस वारदात अंजाम देने के लिए बाकायदा प्रशिक्षण दिया गया था। हमलावर से पूछताछ जारी है, लेकिन अभी तक उनसे कोई ऐसा खुलासा नहीं किया है, जिससे किसी नतीजे पर पहुंचा जा सकें।

murderer of sanjeev jeeva
गैंगस्टर संजीव जीवा की लाश और हत्यारा संजीव यादव।

बता दें कि विगत बुधवार लखनऊ कोर्ट परिसर में पेशी के लिए ले जा रहे गैंगस्टर संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा की विजय यादव नामक हमलावर ने गोली मारकर हत्या कर दी। इस फायरिंग की जद में आकर एक महिला और एक बच्ची के भी घायल होने की खबर है। फिलहाल, दोनों का उपचार जारी है। चिकित्सकों ने दोनों की हालत स्थिर बताई है। सीएम योगी खुद बच्ची का हालचाल जानने अस्पताल पहुंचे। वहीं, इस वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर विजय को मौके पर मौजूद अधिवक्ताओं ने पकड़कर खूब पीटा था। इसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया। हमलावर पुलिस की हिरासत में है। सीएम योगी ने मामले को संज्ञान में लेन के बाद जांच के लिए तीन सदस्यीय जांच दल यानी की एसआईटी का गठन किया है।

इसके अलावा इस मामले पर राजनीति भी शुरू हो चुकी है। पूर्व सीएम व सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने योगी सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं। ध्यान दें कि इससे पहले गत 15 अप्रैल को माफिया बंधु अतीक-अशरफ की पुलिस अभिरक्षा में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इसके बाद हमलावरों ने मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों को सरेंडर कर दिया था। वहीं, अब एक बार फिर से पुलिस अभिरक्षा में सरेआम हुई गैंगस्टर की हत्या को लेकर सीएम योगी विपक्ष के निशाने पर आ चुके हैं। बहरहाल, अब यह पूरा माजरा आगामी दिनों में क्या रुख अख्तियार करता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।