वाराणसी में पोस्टर लगे, ‘ओ कोरोना, कल आना’

ये पोस्टर एक व्यक्ति पुनीत मिश्रा द्वारा लगाए गए हैं, उन्होंने अपना नाम भी दिया है। मिश्रा स्वीकार करते हैं कि ये पोस्टर ‘स्त्री’ फिल्म के डायलॉग से प्रेरित है और लोगों में जागरुकता लाने के लिए उन्होंने इसका उपयोग किया है।

Avatar Written by: March 18, 2020 5:41 pm
Corona Vanarasi Poster

नई दिल्ली। आपको बॉलीवुड की हिट फिल्म ‘स्त्री’ का वो डायलॉग तो याद होगा, ‘ओ स्त्री, कल आना’। यही नारा अब वाराणसी में कोविड-19 के लिए उपयोग हो रहा है। अब मंदिरों के शहर की दीवारों पर ‘ओ कोरोना, कल आना’ के पोस्टर चिपकाए जा रहे हैं।

srilanka corona virus
जाहिर है कि ये पोस्टर इस घातक वायरस को दूर न रख पाएं, जिसने अब तक दुनिया में 8000 लोगों को मौत की नींद सुला दिया है। फिर भी स्थानीय लोगों में इन पोस्टर को लेकर खासी रूचि है और वे इन्हें देखने के लिए इनके साथ सेल्फी लेने के लिए आ रहे हैं।

Corona Vanarasi
ये पोस्टर एक व्यक्ति पुनीत मिश्रा द्वारा लगाए गए हैं, उन्होंने अपना नाम भी दिया है। मिश्रा स्वीकार करते हैं कि ये पोस्टर ‘स्त्री’ फिल्म के डायलॉग से प्रेरित है और लोगों में जागरुकता लाने के लिए उन्होंने इसका उपयोग किया है।

Corona Vanarasi Poster
वह कहते हैं, “यह कोरोना को लेकर लोगों के मन में अलग विचार देता है और उन्हें जरूरी सावधानियां बरतने के लिए प्रेरित करता है। इसने एक उत्साह पैदा किया है और इससे मेरा मकसद पूरा हुआ।”