हैदराबाद। पीएम नरेंद्र मोदी आज तेलंगाना के वारंगल का दौरा कर रहे हैं। इस दौरान एक बार फिर मोदी के खिलाफ जमकर पोस्टरबाजी देखने को मिली है। मेडचल के पीरजादी गुड़ा और अन्य जगह मोदी की तस्वीरों के साथ खूब पोस्टर लगाकर केंद्र सरकार की तरफ से घोषित प्रोजेक्ट के अधूरे काम गिनाकर निशाना साधा गया है। जिन काम को अधूरा बताया गया है, उनमें पीरजादी गुड़ा फ्लाईओवर, बय्यारम स्टील फैक्ट्री और रेल कोच फैक्ट्री हैं। ये भी पोस्टर में लिखा गया है कि फ्लाईओवर का काम अधूरा है और आज इसी रास्ते से बीजेपी के नेताओं को वारंगल के लिए गुजरना है।
पीएम मोदी के खिलाफ तेलंगाना में पोस्टर से निशाना साधे जाने का ये पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी मोदी जब तेलंगाना के दौरे पर आए, तब भी उनके खिलाफ तमाम आरोप लगाते हुए बैनर और पोस्टर लगाए गए थे। दरअसल, तेलंगाना में सत्तारूढ़ भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) और बीजेपी में छत्तीस का आंकड़ा है। बीआरएस के सुप्रीमो के. चंद्रशेखर राव लगातार मोदी पर हमलावर रहते हैं। वो विपक्षी एकता की नीतीश कुमार की कोशिश में भी जुटे हैं। तेलंगाना में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं। बीजेपी यहां चंद्रशेखर राव को सत्ता से उतारने की कोशिश में गंभीरता से जुटी है।
हालांकि, पहले चंद्रशेखर राव और बीजेपी के बीच अच्छे रिश्ते रहे हैं। मोदी सरकार के कई बिलों को भी राव की पार्टी ने समर्थन देकर राज्यसभा में पास कराया। दोनों के बीच रिश्तों के खराब होने की शुरुआत दिल्ली के शराब घोटाले को लेकर हुई। इस घोटाले में चंद्रशेखर राव की बेटी के. कविता को आरोपी बनाया गया है। ईडी और सीबीआई कई बार कविता से पूछताछ कर चुकी हैं। अब चंद्रशेखर राव लगातार मोदी और केंद्र सरकार पर निशाना साधते रहते हैं। कई बार मोदी की बुलाई बैठक में भी चंद्रशेखर राव नहीं गए।