Connect with us

देश

Prashant Kishor: नीतीश कुमार के जी का जंजाल बने प्रशांत किशोर, अब ये तगड़ा सवाल पूछकर घेरा

चुनावी रणनीतिकार रहे प्रशांत किशोर और बिहार के सीएम नीतीश कुमार के बीच आजकल बयानों की जंग जारी है। प्रशांत बयान देते हैं, तो नीतीश उसकी काट में कुछ बोलते रहते हैं। इन सबके बीच प्रशांत किशोर का ताजा बयान आया है। प्रशांत ने ट्वीट कर एक बार फिर नीतीश कुमार को घेरा है। ताजा हमले के लिए उन्होंने तगड़ा सवाल पूछा है।

Published

prashant kishor and nitish kumar

पटना। चुनावी रणनीतिकार रहे प्रशांत किशोर और बिहार के सीएम नीतीश कुमार के बीच आजकल बयानों की जंग जारी है। प्रशांत बयान देते हैं, तो नीतीश उसकी काट में कुछ बोलते रहते हैं। इन सबके बीच प्रशांत किशोर का ताजा बयान आया है। प्रशांत ने ट्वीट कर एक बार फिर नीतीश कुमार को घेरा है। प्रशांत ने नीतीश से पूछा है कि अगर आपका बीजेपी या एनडीए से कुछ लेना-देना नहीं है, तो आप अपने सांसद को राज्यसभा के उप सभापति पद से हटने के लिए कहिए। प्रशांत ने आगे लिखा है कि आप हर वक्त दोनों रास्तों पर नहीं चल सकते हैं। बता दें कि नीतीश की पार्टी जेडीयू से हरिवंश, राज्यसभा के उप सभापति हैं। बीजेपी से नाता तोड़ने के बाद भी नीतीश ने हरिवंश को इस पद से नहीं हटाया है।

प्रशांत किशोर ने पिछली बार आरोप लगाया था कि नीतीश कुमार, हरिवंश के जरिए अब भी बीजेपी से संपर्क में हैं। प्रशांत का कहना था कि नीतीश फिर पलटी मारकर बीजेपी के साथ जा सकते हैं। इस पर नीतीश कुमार की प्रतिक्रिया आई थी कि प्रशांत किशोर तो बयानबाजी करते ही रहते हैं। इससे पहले भी प्रशांत किशोर ने कहा था कि नीतीश कुमार ने उनको दो बार मिलने के लिए बुलाया। वो मिलने गए, तो कहा कि मेरे बाद आपको ही जेडीयू को संभालना है। प्रशांत का कहना था कि उन्होंने ये ऑफर ठुकरा दिया। इस पर नीतीश का पक्ष आया था कि प्रशांत को बिहार की राजनीति का कुछ पता नहीं है और वो ऐसे ही बयान देते रहते हैं।

prashant kishor

प्रशांत किशोर आजकल बिहार में जनसुराज यात्रा निकाल रहे हैं। करीब 1 साल में वो इस यात्रा को पूरा करेंगे। जनसुराज यात्रा के दौरान प्रशांत किशोर बिहार के हर जिले, तहसील और गांव में जाने वाले हैं। 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के मौके पर उन्होंने जनसुराज यात्रा शुरू की थी। कई जिलों में प्रशांत किशोर की यात्रा हुई। जहां उन्होंने जनसभाएं की। प्रशांत का कहना है कि अपनी यात्रा के जरिए वो बिहार की हालत सुधारना चाहते हैं। वहीं, बिहार में सत्तारूढ़ जेडीयू-आरजेडी के नेताओं का कहना है कि बीजेपी के इशारे पर प्रशांत ने यात्रा निकाली है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement