
नई दिल्ली। चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर अक्सर कई मौके पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते रहते है। इसी क्रम में एक बार फिर पीके ने नीतीश कुमार को निशाने पर लिया और जमकर खरी-खरी सुनाई है। प्रशांत किशोर ने कहा नीतीश कुमार की हालत अंधों में काना राजा वाली है। नीतीश कुमार बिहार के एकमात्र पढ़े लिखे व्यक्ति नहीं है। लेकिन उनको ये भ्रम हो गया है कि मैं ही सब जानता हूं। मुझे ही सब मालूम है। इसलिए अपने इर्द गिर्द जितने लोग है बेवकूफ बैठाए हुए है। यहां नेता है उनको नाम लिखाना नहीं आता है। नीतीश कुमार को नाम लिखाना आता है तो लोग बोलते है कि बड़ा विद्वान आदमी है।
आगे पीके ने कहा, नीतीश कुमार पढ़े लिखे व्यक्ति हो सकते है। लेकिन वो बिहार के एकमात्र पढ़े लिखे व्यक्ति नहीं है। उनसे ज्यादा पढ़ा लिखे व्यक्ति और समझदार लोग बिहार में हजारों की संख्या में है। जरूरत इस बात की है जो लोग इस राज्य को चला रहे है वो बिहार और बिहार के बाहर के भी लोग जो पढ़े लिखे है जिनका अनुभव और इसकी समझ है उनकी मदद ली जाए। आप देश में सबसे गरी है और आपका अहंकार सबसे बड़ा है। देश में आप सबसे फिसड्डी है और आप बात ऐसे करते है जैसे सब आप कर रहे है।
#BreakingNow: नीतीश सरकार पर चुनावी रणनीतिकार @PrashantKishor का हमला- ‘सीएम नीतीश अंधों में काना राजा’@Saket82Singh दे रहे हैं पूरी जानकारी @NAINAYADAV_06 @anchor_barkha #Bihar #BridgeCollapse #BhagalpurBridgeCollapse pic.twitter.com/7GLHHLQN4i
— Times Now Navbharat (@TNNavbharat) June 6, 2023
प्रशांत किशोर ने महागठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा, लोकसभा में आरजेडी के MP जीरो है लेकिन प्रधानमंत्री से नीचे ये लोग बात नहीं करते है। कौन प्रधानमंत्री देश का होगा ये लोग तय करेंगे। पहले ये बताओ की आरजेडी का एक भी सांसद है। उसी तरह से नीतीश कुमार की हालात है। देश में आप सबसे गरीब, पिछड़े और फिसड्डी है लेकिन आप बात तो ऐसे करेंगे जैसे बिहार को अमेरिका बना दिया है।
बिहार देश का फिसड्डी राज्य और नीतीश दूसरे राज्यों के मुख्यमंत्रियों से ऐसे मिल रहे जैसे बिहार को अमेरिका बना दिया हो, नीतीश कुमार की हालत अंधों में काना राजा की: @PrashantKishor attacks @NitishKumar pic.twitter.com/sr9u3qZjZB
— Utkarsh Singh (@utkarshs88) June 6, 2023