newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Prashant Kishor On Nitish: ‘नीतीश के पास न दल बचा और न छवि, फिर क्यों बनाए जाएंगे विपक्ष के संयोजक’, प्रशांत किशोर का तंज

प्रशांत किशोर पहले नीतीश के साथ रह चुके हैं। वो जेडीयू में भी शामिल हुए थे। बाद में नीतीश से प्रशांत अलग हुए। जिसके बाद से ही वो लगातार नीतीश कुमार पर निशाना साधते रहते हैं। प्रशांत किशोर कई बार ये दावा भी कर चुके हैं कि लोकसभा चुनाव के बाद नीतीश कुमार एक बार फिर बीजेपी के साथ जाएंगे।

नई दिल्ली। चुनावी रणनीतिकार और जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने एक बार फिर नीतीश कुमार पर निशाना साधा है। नीतीश कुमार ने सोमवार को कहा था कि उनको न पीएम बनना है और न ही विपक्षी दलों के गठबंधन का वो संयोजक बनना चाहते हैं। नीतीश ने कहा था कि वो बस यही चाहते हैं कि सभी विपक्षी दल एकजुट हो जाएं। अब प्रशांत किशोर ने कहा है कि नीतीश कुमार आखिर विपक्षी दलों के गठबंधन के संयोजक क्यों नहीं बन सकते। अपने इस बयान के पीछे चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने अलग ही तर्क दिया है।

prashant kishor

प्रशांत किशोर ने मीडिया से कहा कि नीतीश कुमार विपक्षी दलों के गठबंधन के संयोजक बन नहीं सकते, क्योंकि जेडीयू के पास ज्यादा लोकसभा सीटें नहीं हैं। प्रशांत किशोर ने अपने बयान के पीछे तर्क दिया कि नीतीश की जेडीयू से ज्यादा कांग्रेस, ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी और एमके स्टालिन की डीएमके के पास ज्यादा सांसद हैं। प्रशांत किशोर ने तंज कसा कि नीतीश के पास न दल बचा है, न ही इमेज यानी छवि बची है। प्रशांत किशोर ने कहा कि नीतीश के पास कुछ भी नहीं बचा है। प्रशांत किशोर ने कहा कि तो उनको किस आधार पर संयोजक बना दिया जाए।

प्रशांत किशोर पहले नीतीश कुमार के साथ रह चुके हैं। वो जेडीयू में भी शामिल हुए थे। बाद में नीतीश से प्रशांत किशोर अलग हुए। जिसके बाद से ही वो लगातार नीतीश कुमार पर निशाना साधते रहते हैं। प्रशांत किशोर कई बार ये दावा भी कर चुके हैं कि लोकसभा चुनाव के बाद नीतीश कुमार एक बार फिर बीजेपी के साथ जाएंगे। हालांकि, प्रशांत के इस दावे के बाद बीजेपी के कद्दावर नेता और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बिहार की एक जनसभा में खुलेआम कह चुके हैं कि अब किसी सूरत में नीतीश कुमार को एनडीए में नहीं लिया जाएगा।