newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

PM Modi To Inaugurate New Parliament: नए संसद भवन का उद्धाटन 28 मई को कर सकते हैं प्रधानमंत्री मोदी : सूत्र

PM Modi to inaugurate New Parliament: सरकार के 9 साल पूरे होने के मौके पर नए संसद भवन का उद्घाटन किया जा सकता है। फिलहाल, नए संसद भवन के लिए मार्शल की नई ड्रेस होगी। यहां सुरक्षा के कड़े और नए सिरे से इंतजाम किए जाएंगे, चार मंजिला संसद भवन में 1224 सांसदों के बैठने की व्यवस्था की गई है। ये संसद भवन पहले के संसद भवन से काफी बड़ा और भव्य है। इसमें आधुनिक दुनिया की तमाम चीजों और सुविधाओं को शामिल किया गया है।

नई दिल्ली। देश को नया संसद भवन जल्द ही मिलने वाला है, बड़ी खबर ये है कि 28 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के नए नए संसद भवन का उद्घाटन कर सकते हैं। मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने के मौके पर भव्य आयोजन के साथ नए संसद भवन का उद्घाटन हो सकता है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि बता दें कि 26 मई 2014 को नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री पद की शपथ ग्रहण की थी।

यही वजह है कि सरकार के 9 साल पूरे होने के मौके पर नए संसद भवन का उद्घाटन किया जा सकता है। फिलहाल, नए संसद भवन के लिए मार्शल की नई ड्रेस होगी। यहां सुरक्षा के कड़े और नए सिरे से इंतजाम किए जाएंगे, चार मंजिला संसद भवन में 1224 सांसदों के बैठने की व्यवस्था की गई है। ये संसद भवन पहले के संसद भवन से काफी बड़ा और भव्य है। इसमें आधुनिक दुनिया की तमाम चीजों और सुविधाओं को शामिल किया गया है।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि पीएम मोदी ने दिसंबर 2020 में नई संसद की का पहला पत्थर रखा था। इस नए संसद भवन के निर्माण की बड़ी जिम्मेदारी टाटा प्रोजेक्ट्स लिमिटेडको सौंपी गई है। इस भवन में भारत की लोकतांत्रिक विरासत को प्रदर्शित करने के लिए एक भव्य संविधान हॉल होगा और संसद सदस्यों के लिए एक लाउंज, एक पुस्तकालय, कई समिति कक्ष, भोजन क्षेत्र और पर्याप्त पार्किंग स्थान इस संसद भवन के अंदर दिया जाएगा। परियोजना को पूरा करने की समय सीमा नवंबर, 2022 रखी गई थी, लेकिन कोरोना जैसे महामारी के चलते इसको बनाने में थोड़ा अधिक समय लगा।