Connect with us

देश

Ujjain : प्रधानमंत्री मोदी नहीं कर पाएंगे महाकाल का जलाभिषेक, महाकाल मंदिर के पुजारी ने बताई ये वजह

Ujjain : प्रधानमंत्री मोदी के उज्जैन आगमन से पहले एक ऐसी खबर आई है जो थोड़ी निराश करने वाली है खबर के मुताबिक पीएम मोदी बाबा महाकाल का जलाभिषेक उज्जैन में आकर नहीं कर पाएंगे।

Published

उज्जैन। उज्जैन में बनाए जा रहे ”श्री महाकाल लोक” की भव्यता देखते ही बनती है। मंदिर प्रांगण को इतनी लगन से बनाया जा रहा है कि इसको देखते ही हर कोई इसकी तारीफ करेगा। कुछ दिनों में उज्जैन में श्री महाकालेश्वर मंदिर में “श्री महाकाल लोक” का लोकार्पण प्रधानमंत्री मोदी द्वारा जाएगा। श्री महाकाल लोक एक ऐसा लोक है जहां भगवान शिव के विविध रूप देखने का सौभाग्य प्राप्त होगा। इसे लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि 2017 में हमने एक सपना देखा था जो अब साकार हो रहा है। श्री महाकाल महाराज की कृपा प्रदेश और देश में बनी रहे, सबका मंगल और कल्याण हो यही मेरी कामना है। गौरतलब है कि मध्य प्रदेश सरकार लगातार मंदिरों के पुनर्निर्माण पर जोर दे रही है।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि पौराणिक नगरी उज्जैन के वैभव, परम्पराओं, धार्मिक, सांस्कृतिक और ऐतिहासिक महत्व को पूरी तरह ध्यान में रखते हुए राज्य शासन द्वारा श्री महाकाल क्षेत्र के समग्र विकास के लिए बनाई गई प्रभावी विकास योजना अब अपना मूर्तरूप ले रही है, अब महाकाल लोक की भव्यता जमीनी तौर पर दिखने लगी है। प्रधानमंत्री गरिमामय समारोह में योजना के प्रथम चरण के कार्यो का लोकार्पण करने उज्जैन आ रहे हैं।

लेकिन प्रधानमंत्री मोदी के उज्जैन आगमन से पहले एक ऐसी खबर आई है जो थोड़ी निराश करने वाली है खबर के मुताबिक पीएम मोदी बाबा महाकाल का जलाभिषेक उज्जैन में आकर नहीं कर पाएंगे। इसपर मंदिर के एक पुजारी ने जानकारी देते हुए बताया कि शाम 5 बजे के बाद मंदिर में जलाभिषेक नहीं किया जाता। और यहीं है कि पीएम मोदी को जलाभिषेक का सौभाग्य नहीं मिल पाएगा।

दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शाम 6.30 बजे 200 संतों की मौजूदगी में श्री महाकाल लोक का लोकार्पण करेंगे। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण 40 देशों में होगा। गायक कैलाश खेर महाकाल स्तुति गान करेंगे। साथ ही मध्य प्रदेश, गुजरात, झारखंड, केरल समेत 6 राज्यों के कलाकार इस दौरान प्रस्तुति देंगे। इंदौर से लेकर उज्जैन तक के 60 किलोमीटर एरिए को दुल्हन की तरह सजाया गया है। जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महाकाल लोक का लोकार्पण करेंगे तो उस वक्त पूरे उज्जैन में स्थानीय अवकाश रहेगा इसके अलावा वहां सभी तालाबों मंदिरों को सजाया जाएगा।

Advertisement
Advertisement
Advertisement