newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Ganesh Chaturthi 2022: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी देशवासियों को गणेश उत्सव की बधाई, CM योगी ने की बप्पा से ये प्रार्थना

Ganesh Chaturthi 2022: भगवान गणेश को प्रथम पूजनीय कहा जाता है। ऐसे में हर शुभ काम की शुरुआत इनकी पूजा से होती है। बप्पा के त्यौहार के इन 10 दिनों में अब भक्त सच्चे मन से उनकी आराधना कर घर-परिवार में सुख शांति के साथ समृद्धि की कामना करेंगे। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी देशवासियों को गणेश चतुर्थी के पर्व की शुभकामनाएं दी है।

नई दिल्ली। 10 दिनों तक चलने वाले गणेश चतुर्थी के त्योहार की शुरुआत हो गई है। देशभर में इस त्यौहार (Ganesh Chaturthi 2022) की धूम देखने को मिल रही है। बाजारों में जहां हर जगह गणपति बप्पा की तरह-तरह की मूर्तियां देखने को मिल रही है। तो वहीं, मंदिरों में बप्पा के दर्शन के लिए भारी भीड़ उमड़ रही है। सोशल मीडिया पर सुबह से ही देश के अलग-अलग जगहों के गणेश मंदिरों (Lord Ganesh) के वीडियोज सामने आ रहे हैं। हर जगह बप्पा का श्रंगार मनमोहक लग रहा है। भगवान गणेश को प्रथम पूजनीय कहा जाता है। ऐसे में हर शुभ काम की शुरुआत इनकी पूजा से होती है। बप्पा के त्यौहार के इन 10 दिनों में अब भक्त सच्चे मन से उनकी आराधना कर घर-परिवार में सुख शांति के साथ समृद्धि की कामना करेंगे। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी देशवासियों को गणेश चतुर्थी के पर्व की शुभकामनाएं दी है।

क्या लिखा है पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में…

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने  गणेश चतुर्थी के मौके पर एक ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने लिखा है, ”यतो बुद्धिरज्ञाननाशो मुमुक्षोः, यतः सम्पदो भक्तसन्तोषिकाः स्युः. यतो विघ्ननाशो यतः कार्यसिद्धिः, सदा तं गणेशं नमामो भजामः. गणेश चतुर्थी की ढेरों शुभकामनाएं. गणपति बाप्पा मोरया!” पीएम मोदी के इस ट्वीट का अर्थ है ‘जिनसे विघ्नों का नाश होता है और जिनसे कार्य सिद्ध होता है, उन गणेश जी को हम सदैव प्रणाम और पूजा करते हैं। उन्होंने लोगों के लिए कामना करते हुए कहा कि गणेश का आशीर्वाद हम सभी पर हमेशा बना रहे।’

सीएम योगी ने भी की सुख समृद्धि कामना की

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी लोगों को गणेश चतुर्थी की बधाई दी है। सीएम योगी ने अपने ट्वीट में लिखा, ”समस्त प्रदेश वासियों एवं श्रद्धालुओं को पावन पर्व ‘श्री गणेश चतुर्थी’ की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं! विघ्नहर्ता, मंगलकर्ता, भगवान श्री गणेश से प्रार्थना है कि सबको सुख-समृद्धि और आरोग्यता का आशीर्वाद प्रदान करें।”

ऐसा सजा है मुंबई के लालबागचा राजा पंडाल