newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

PM Narendra Modi’s Special Appeal To Countrymen : विदेशी वस्तुओं को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से की खास अपील, सुनिए क्या कहा

PM Narendra Modi’s Special Appeal To Countrymen : मोदी बोले, दुर्भाग्य से, गणेश जी की मूर्तियां भी विदेश से आती हैं, छोटी आंखों वाली गणेश की मूर्तियां जिनकी आंखें ठीक से खुलती भी नहीं हैं। ऑपरेशन सिंदूर के लिए, एक नागरिक के तौर पर, मेरे पास आपके लिए एक काम है, घर जाइए और एक सूची बनाइए कि आप 24 घंटे में, सुबह से लेकर अगली सुबह तक कितने विदेशी उत्पादों का उपयोग करते हैं।

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के गांधीनगर में जनसभा को संबोधित करते हुए ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र कर देशवासियों से एक खास अपील की। मोदी ने कहा कि 6 मई की रात को ऑपरेशन सिंदूर सैन्य बल से आरम्भ हुआ था और अब यह जनबल से आगे बढ़ेगा। जब मैं सैन्य बल और जनबल की बात करता हूं, तब ऑपरेशन सिंदूर जनबल का मेरा मतलब होता है जन-जन देश के विकास में भागीदार बने, अपना दायित्व संभाले। हम इतना तय कर लें कि 2047 जब भारत की आज़ादी के 100 साल पूरे होंगे, विकसित भारत बनाने के लिए, अपनी अर्थव्यवस्था को वैश्विक स्तर पर तत्काल चौथे स्थान से तीसरे स्थान पर ले जाने के लिए अब हम किसी विदेशी वस्तु का उपयोग नहीं करेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, जो आपको पास है उसे फेंकने के लिए मैं नहीं कर रहा लेकिन अब नया कोई विदेशी सामान नहीं लेना है। देश सशक्त होना चाहिए, देश समर्थ होना चाहिए, देश का नागरिक सामर्थ्यवान होना चाहिए इसीलिए हमने ‘वोकल फॉर लोकल’, ‘वन डिस्ट्रिक्ट, वन प्रोडक्ट’ जैसी पहल शुरू की, हमें अपने ब्रांड पर गर्व होना चाहिए। हमें मेड इन इंडिया पर गर्व होना चाहिए। शायद कुछ एक चीजें हैं जो आपको बाहर की लेनी पड़ें लेकिन अन्य चीजें स्वदेशी उपलब्ध हैं। ऑपरेशन सिंदूर सैन्य बल से नहीं जनबल से जीतना है। जनबल आता है मातृभूमि की इस मिट्टी में हुई हर पैदावार से, मिट्टी की जिसमें सुगंध हो, देश के नागरिक के पसीने की जिसमें सुगंध हो मैं उन चीजों का इस्तेमाल करूंगा। अगर मैं ऑपरेशन सिंदूर को जन जन तक लेकर जाता हूं हम 2047 से पहले भारत को विकसित राष्ट्र बना के रहेंगे।

प्रधानमंत्री बोले, हमें गांव के व्यापारियों को यह संकल्प लेने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए कि चाहे उन्हें कितना भी लाभ हो, वे विदेशी सामान नहीं बेचेंगे। लेकिन दुर्भाग्य से, गणेश जी की मूर्तियां भी विदेश से आती हैं, छोटी आंखों वाली गणेश की मूर्तियां जिनकी आंखें ठीक से खुलती भी नहीं हैं। होली के दौरान लोग कहते हैं कि वे रंग फैलाना चाहते हैं, लेकिन विदेशी उत्पाद आते रहते हैं। ऑपरेशन सिंदूर के लिए, एक नागरिक के तौर पर, मेरे पास आपके लिए एक काम है, घर जाइए और एक सूची बनाइए कि आप 24 घंटे में, सुबह से लेकर अगली सुबह तक कितने विदेशी उत्पादों का उपयोग करते हैं। आपको शायद इसका एहसास भी न हो, कई बार आप अनजाने में विदेशी वस्तुओं का उपयोग कर लेते हैं, जैसे कंघी या हेयरपिन, यहाँ तक कि टूथपेस्ट भी।