newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Narendra Modi Spoke To Anthony Albanese : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑस्ट्रेलिया के पीएम एंथनी अल्बनीज से की बात, रणनीतिक साझेदारी बढ़ाने पर बनी सहमति

Narendra Modi Spoke To Anthony Albanese : पीएम मोदी ने खुद सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए जानकारी साझा की है। मोदी ने लिखा, अपने मित्र एंथनी अल्बनीज से बात की और उन्हें उनकी पार्टी की ऐतिहासिक जीत पर व्यक्तिगत रूप से बधाई दी। एंथनी अल्बनीज ने कुछ समय पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा करते हुए उन्हें ‘दुनिया का बॉस’ कहा था।

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज ऑस्ट्रेलिया के पीएम एंथनी अल्बनीज से फोन पर बात की और चुनाव में उनकी जीत के लिए व्यक्तिगत रूप से बधाई दी। पीएम मोदी ने खुद सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए जानकारी साझा की है। मोदी ने लिखा, अपने मित्र एंथनी अल्बनीज से बात की और उन्हें उनकी पार्टी की ऐतिहासिक जीत पर व्यक्तिगत रूप से बधाई दी। भारत-ऑस्ट्रेलिया व्यापक रणनीतिक साझेदारी को आगे बढ़ाने और सहयोग के नए क्षेत्रों की खोज करने के लिए नए जोश के साथ मिलकर काम करने पर हम दोनों ने सहमति जताई।

इसी महीने की 3 तारीख को ऑस्ट्रेलिया में हुए आम चुनाव में प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज की लेबर पार्टी को दोबारा जीत हासिल हुई है। एंथनी अल्बनीज ने बहुत ही जबर्दस्त तरीके से सत्ता में वापसी की है और इसी के साथ अब वो बतौर प्रधानमंत्री एक और कार्यकाल पूरा करेंगे। पीएम मोदी ने उस दिन भी सोशल मीडिया के माध्यम से एंथनी अल्बनीज को उनकी जीत पर बधाई दी थी। मोदी ने कहा था कि यह जोरदार जनादेश आपके नेतृत्व में ऑस्ट्रेलियाई लोगों के स्थायी विश्वास को दर्शाता है। इसी के साथ मोदी ने भारत-ऑस्ट्रेलिया व्यापक रणनीतिक साझेदारी को और गहरा करने और इंडो-पैसिफिक में शांति, स्थिरता और समृद्धि के लिए साझा दृष्टिकोण को आगे बढ़ाने के लिए मिलकर काम करने के लिए खुद को तत्पर बताया था।

एंथनी अल्बनीज ने कुछ समय पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा करते हुए उन्हें ‘दुनिया का बॉस’ कहा था। साल 2023 में ऑस्ट्रेलियाई पीएम एंथनी अल्बनीज जी20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए भारत आए थे। तब उन्होंने पीएम मोदी के साथ सेल्फी सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए अपने दोस्ताना संबंधों का संदेश दिया था। बता दें ऑस्ट्रेलिया की जनता से इस बार फिर से लेबर पार्टी पर भरोसा जताया है और कंजरवेटिव पार्टी को झटका दिया है। यहां तक कि विपक्ष के नेता पीटर डटन खुद अपनी सीट नहीं जीत सके।