newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 अप्रैल को लाल किले से करेंगे देश को संबोधित- 400वें प्रकाश पर्व पर देंगे संदेश

आजादी के अमृत महोत्सव के दौरान 400वें प्रकाश पर्व पर आयोजित कार्यक्रम की जानकारी देते हुए केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने बताया कि गुरु तेग बहादुर ने देश और धर्म के लिए अपना बलिदान दिया। उन्होंने हिंदुओं और सिखों खासकर जम्मू कश्मीर के हिंदुओं का मुगलों द्वारा किए जा रहे जबरन धर्म परिवर्तन के खिलाफ लड़ाई लड़ी और अपना बलिदान दिया।

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 अप्रैल को लाल किले से देश को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की जानकारी देते हुए केंद्रीय संस्कृति मंत्री जी किशन रेड्डी ने बताया कि सिखों के 9वें गुरु तेग बहादुर के 400वें प्रकाश पर्व के अवसर पर भारत सरकार लाल किले में दो दिवसीय विशाल समागम कार्यक्रम का आयोजन करने जा रही है। उन्होंने बताया कि इस भव्य और विशाल समागम कार्यक्रम के दूसरे और अंतिम दिन 21 अप्रैल को समापन समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल होंगे और लोगों को संबोधित करेंगे। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी डाक टिकट और एक सिक्का भी जारी करेंगे। केंद्रीय मंत्री ने बताया कि भारत सरकार के स्तर पर पहली बार इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें पहले दिन यानि 20 अप्रैल को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और दूसरे एवं अंतिम दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल होंगे।

PM Modi To Visit Gujarat From April 18-20, Will Inaugurate Projects Worth  Rs 22,000 Crores
आपको बता दें कि, इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए देश के प्रमुख गुरुद्वारों की प्रबंधन कमेटी और कार्यकारिणी के सदस्यों के साथ ही देश के प्रमुख जत्थेदारों और सिखों के प्रमुख नेताओं को भी आमंत्रित किया जा रहा है। देश के कोने-कोने से सिख संगत के लोग लाल किले में होने वाले इस कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसे लेकर बनाई गई कमेटी में शामिल 11 राज्यों के मुख्यमंत्रियों को भी कार्यक्रम में शामिल होने का न्यौता दिया जाएगा।

PM Modi calls for higher polling, discussion on 'one nation, one election'-  The New Indian Express
आजादी के अमृत महोत्सव के दौरान 400वें प्रकाश पर्व पर आयोजित कार्यक्रम की जानकारी देते हुए केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने बताया कि गुरु तेग बहादुर ने देश और धर्म के लिए अपना बलिदान दिया। उन्होंने हिंदुओं और सिखों खासकर जम्मू कश्मीर के हिंदुओं का मुगलों द्वारा किए जा रहे जबरन धर्म परिवर्तन के खिलाफ लड़ाई लड़ी और अपना बलिदान दिया। उन्होंने बताया कि गुरु तेग बहादुर के बलिदान की जानकारी जन-जन तक पहुंचाने और युवा पीढ़ी को उनके बलिदान के बारे में जानकारी देने के लिए यह समागम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आजादी के गुमनाम नायकों को सम्मान देने के लिए सरकार आजादी के अमृत महोत्सव के जरिए इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन देश भर में कर रही है।