नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बोकारो में आयोजित जनसभा के दौरान झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) और कांग्रेस पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि झारखंड के विकास में ये दल बड़ी बाधा साबित हो रहे हैं। उन्होंने जनता से अपील की कि कांग्रेस और झामुमो के षड्यंत्रों से सावधान रहें और झारखंड को समृद्ध बनाने के लिए भाजपा को समर्थन दें। पीएम मोदी ने कहा, “एक रहेंगे, तो सेफ रहेंगे,” और जनता से रोटी-बेटी-माटी की पुकार को ध्यान में रखते हुए भाजपा को सत्ता में लाने का आग्रह किया।
विकास विरोधियों पर सख्त टिप्पणी
प्रधानमंत्री मोदी ने उन नेताओं पर निशाना साधा जो झारखंड के गठन का विरोध करते आए हैं। उन्होंने 2004-2014 के दौरान कांग्रेस सरकार द्वारा झारखंड को दिए गए मात्र 80,000 करोड़ रुपये का जिक्र किया, जबकि वर्तमान भाजपा सरकार ने पिछले 10 वर्षों में 3,00,000 करोड़ रुपये का सहयोग झारखंड को दिया है। पीएम ने कहा कि भाजपा झारखंड को संवारने के लिए प्रतिबद्ध है, जहां हर नागरिक को पक्का मकान, सड़क, बिजली, पानी, इलाज, शिक्षा, और सिंचाई जैसी सुविधाएं मिले।
बालू तस्करी और भ्रष्टाचार के आरोप
प्रधानमंत्री ने झामुमो और कांग्रेस के नेताओं पर बालू तस्करी से करोड़ों रुपये कमाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि ये नेता झारखंड की जनता के अधिकारों पर डाका डाल रहे हैं। मोदी ने कहा, “आपका पैसा आपके लिए ही खर्च होगा,” और वादा किया कि भाजपा-एनडीए की सरकार बनने पर भ्रष्टाचारियों को कड़ी सजा दी जाएगी।
#WATCH | Jharkhand: While addressing an election rally at Bokaro, Prime Minister Narendra Modi says, ” Their (JMM) leaders are earning crores of money through sand mining. From them, mountains of notes have been discovered…from where did these notes come? Isn’t this your money?… pic.twitter.com/yttWGQQJqN
— ANI (@ANI) November 10, 2024
विकास योजनाओं पर जोर
प्रधानमंत्री ने झारखंड में सड़क, रेलवे, और एयरपोर्ट निर्माण कार्यों का जिक्र किया। उन्होंने बोकारो में हवाई सेवा जल्द शुरू करने का वादा किया। मोदी ने कहा कि झारखंड में भाजपा की सरकार बनने के बाद राज्य में हर छोटे रेलवे स्टेशन को आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जाएगा और बंद पड़ी फैक्ट्रियों को पुनः शुरू कर रोजगार सृजित किया जाएगा।
पेपर लीक माफिया पर कार्रवाई का आश्वासन
पीएम मोदी ने कहा कि जेएमएम-कांग्रेस शासन में पेपर लीक माफिया और भर्ती माफिया सक्रिय हो गए हैं। उन्होंने झारखंड के युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वालों को जेल में डालने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा, “झारखंड के होनहार युवाओं का भविष्य मिट्टी में मिलाने वाले भ्रष्टाचारियों को मोदी चकनाचूर करेगा।”
#WATCH | Jharkhand: While addressing an election rally at Bokaro, Prime Minister Narendra Modi says, ” …I want to promise you (people), once the govt is formed, to give these corrupt people strictest punishment, we will take this fight to the court. Your money will be spent on… pic.twitter.com/I621Z0bDmB
— ANI (@ANI) November 10, 2024
महिलाओं के सशक्तिकरण पर ध्यान
प्रधानमंत्री ने कहा कि झारखंड की महिलाओं का जीवन आसान बनाना उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने ‘गोगो दीदी’ योजना की घोषणा की, जिसके तहत झारखंड भाजपा सरकार बनने के बाद महिलाओं के खातों में सीधे आर्थिक सहायता दी जाएगी। उज्ज्वला योजना का भी जिक्र करते हुए मोदी ने कहा कि जल्द ही झारखंड के घरों तक पाइपलाइन के माध्यम से रसोई गैस की आपूर्ति की जाएगी।