newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

PM Modi: ‘शहजादे खुलेआम कह रहे हैं कि..’, पीएम मोदी ने मुस्लिम आरक्षण पर एक दशक पुराने वीडियो को लेकर राहुल गांधी पर साधा निशाना

PM Modi: पीएम मोदी ने अपने एक हैंडल पर लिखा “यह एक 11 से 12 साल पुराना वीडियो है इस वीडियो में कांग्रेस के शहजादे खुले तौर पर यह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि उनकी सरकार मुसलमान को आरक्षण देगी।”

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बीजेपी और कांग्रेस से एक दूसरे पर लगातार हमलावर रख अपना रही हैं। इस दौरान दोनों दल लगातार राजनीतिक बयानबाजी भी कर रहे हैं। दोनों के शीर्ष नेता लगातार रैलियां कर रहे हैं। इस बीच पीएम मोदी ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर जोरदार हमला बोलते हुए उनका एक दशक पुराना वीडियो अपने X हैंडल पर शेयर किया। जिसमें पीएम मोदी ने कहा “आज मैंने सोशल मीडिया के ऊपर कांग्रेस के शहजादे का एक पुराना वीडियो देखा, यह बेहद गंभीर बात है, मैं सबसे कहता हूं सभी लोगों को मेरी बात पर गौर करने की जरूरत है। मैं खासकर मीडिया वालों से अपील कर रहा हूं, वह भी जरा कान खोल कर सुन ले, इकोसिस्टम ने एक घोर सांप्रदायिकता वादी लोगों की चमड़ी बचाने का काम किया है।”

पीएम मोदी ने अपने एक हैंडल पर लिखा “यह एक 11 से 12 साल पुराना वीडियो है इस वीडियो में कांग्रेस के शहजादे खुले तौर पर यह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि उनकी सरकार मुसलमान को आरक्षण देगी।”


आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर राहुल गांधी का यह पुराना वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है इसमें राहुल गांधी समाजवादी पार्टी के ऊपर निशाना साधते हुए नजर आ रहे हैं इस वीडियो में वह कहते हैं, ” आरक्षण की बात उठाई यूपी में मुलायम सिंह यादव तीन बार मुख्यमंत्री बने उन्होंने एक बार भी आरक्षण के बारे में कुछ भी नहीं बोला, जब प्रेस वाले उनसे इस बारे में पूछते हैं तो सन्नाटा छा जाता है। इसके बाद राहुल गांधी कहते हैं कि कांग्रेस पार्टी में मनमोहन सिंह कहते हैं कि हम मुसलमान को आरक्षण देंगे उनको इसमें शामिल करेंगे वहीं मुलायम सिंह यादव सिर्फ बातचीत करते हैं आरक्षण के नाम पर कुछ नहीं करते

आपको बता दें कि 2024 के लोकसभा चुनाव में चाहे वह एनडीए हो या फिर इंडिया गठबंधन हो। दोनों ही मुसलमानों को अपने पाले में खींचने का प्रयास कर रहे हैं। जिसके लिए लगातार राजनीतिक बयानबाजी की जा रही है। अब देखना यह होगा कि मुसलमान किस पक्ष की ओर ज्यादा झुकते हैं और किसी को इस बार सबसे ज्यादा मुस्लिम वोट बैंक प्राप्त होगा।