Wrestlers: जंतर-मंतर पर पहलवानों के साथ हुई बदसलूकी पर भड़की प्रियंका गांधी, साधा बीजेपी पर निशाना

Wrestlers: इससे पहले भी जंतर-मंतर पर कई राजनेता पहुंचकर बीजेपी सांसद बृजभूषण की गिरफ्तारी की मांग कर पहलवानों का पक्ष ले चुके हैं। दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल और कांग्रेस नेत्री प्रियंंका गांंधी पहुंचकर पहलवानों का समर्थन कर चुके हैं।

सचिन कुमार Written by: May 28, 2023 4:36 pm

नई दिल्ली। दिल्ली के जंतर-मंतर पर पिछले एक माह से भी अधिक समय से पहलवानों का धरना जारी है। पहलवानों का यह धरना जंतर-मंतर पर भारतीय कुश्ती महासंघ के प्रमुख बृजभूषण की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पिछले एक माह से जारी है।  लेकिन, अभी तक बृजभूषण को गिरफ्तार नहीं किया गया है। इतना ही नहीं, इससे पहले बृजभूषण के खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज की गई थी। जिसके बाद पहलवानों ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। इसके बाद कोर्ट के निर्देश पर बृजभूषण के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी, लेकिन अभी तक उसकी गिरफ्तारी नहीं की गई है, जिसे लेकर पहलवानों का धरना जारी है, लेकिन अभी तक बृजभूषण को गिरफ्तार नहीं किया गया है। आज इसी कड़ी में पहलवानों ने जंतर-मंतर से सीधा बृजभूषण की गिरफ्तारी की मांग को लेकर नई संसद भवन की ओर से कूच किया, लेकिन पुलिस ने उन्हें वहां से जाने से रोक दिया। इस बीच कई पहलवानों को पुलिस द्वारा हिरासत में ले लिया गया।

वहीं कई पहलवानों के साथ धक्का-मुक्की भी की गई। जिसकी वजह से कइओं को चोटें भी आईं। पुलिस का आरोप है कि पहलवानों ने पुलिस से झड़प करने की कोशिश की। इस दौरान उन्होंने सुरक्षा के ध्येय से लगे बैरिकेड्स को भी तोड़ दिया। वहीं, पुलिस ने कहा कि पहलवानों को सुरक्षा की दृष्टि को ध्यान में रखते हुए नई संसद भवन की ओर से जाने की इजाजत नहीं है, लेकिन पहलवानों ने कहा कि उन्होंने प्रशासन से इस संदर्भ में इजाजत मांगी थी। इस बीच कथित तौर पर पुलिस द्वारा कई पहलवानों के अभद्र व्यवहार किया था। जिस पर अब कांग्रेस नेत्री प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर मोदी सरकार पर निशाना साधा है। जिसमें उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों की छाती पर लगे मेडल हमारे देश की शान होते हैं। उन मेडलों से, खिलाड़ियों की मेहनत से देश का मान बढ़ता है। भाजपा सरकार का अहंकार इतना बढ़ गया है कि सरकार हमारी महिला खिलाड़ियों की आवाजों को निर्ममता के साथ बूटों तले रौंद रही है। ये एकदम गलत है। पूरा देश सरकार के अहंकार और इस अन्याय को देख रहा है।

ध्यान रहे कि इससे पहले भी जंतर-मंतर पर कई राजनेता पहुंचकर बीजेपी सांसद बृजभूषण की गिरफ्तारी की मांग कर पहलवानों का पक्ष ले चुके हैं। दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल और कांग्रेस नेत्री प्रियंंका गांंधी पहुंचकर पहलवानों का समर्थन कर चुके हैं। उधर, इससे पहले बृजभूषण शरण सिंह फेसबुक पर पोस्ट लिखकर अपना पॉलिग्राफ टेस्ट, नार्को टेस्ट और लाइव डिटेक्टर टेस्ट कराए जाने की बात कह चुके हैं, लेकिन उन्होंने एक शर्त यह भी रखी थी कि यह सभी टेस्ट विनेश फोगाट, साक्षी मलिक और बजरंग पुनिया को भी कराना होगा। बता दें कि बृजभूषण की इस चुनौती को पहलवानों ने सहर्ष स्वीकार कर लिया था। उधर, पहलवानों का भी  धरना प्रदर्शन जारी है। अब ऐसे में यह पूरा माजरा आगामी दिनोंं में क्या रुख अख्तियार करता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।