
नई दिल्ली। पिछले कुछ दिनों से मुख्तलिफ मसलों को लेकर सुर्खियों के सैलाब में सराबोर रहने वाले करौली बाबा ने राहुल गांधी की संसद सदस्यता जाने पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को अपने कर्मों की सजा मिल रही है। जो जैसा कर्म करता है, उसको वैसी ही सजा मिलती है, लेकिन मुझे पूरा विश्वास है कि वो इस मुसीबत से बचने के लिए अनुष्ठान नहीं करेंगे। कानून का ही सहारा लेंगे। बता दें कि करौली बाबा पिछले कुछ दिनों अपने द्वारा बड़े-बड़े चमत्कार किए जाने का दावा कर रहे हैं। उन्होंने दावा किया है कि उनके पास हर समस्या का निदान है। यही नहीं, उन्होंने वारिस पंजाब दे के प्रमुख अमृतपाल सिंह को लेकर भी बड़ा बयान दिया। उन्होंने विश्वास जताया है कि वो बहुत जल्द ही पकड़ा जाएगा।
उन्होंने आगे कहा है कि अगर उनसे मदद मांगी गई, तो वो अनुष्ठान जरूर करेंगे। इससे पहले उन्होंने रुस-यूक्रेन युद्ध को लेकर भी बड़ा दावा किया था। उन्होंने कहा था कि अगर दोनों ही मुल्कों की याददाश्त खत्म हो जाए, तो युद्ध पर विराम लगाया जा सकता है। अपनी बयानों को लेकर करौली बाबा अभी खासा सुर्खियों में हैं। उनके बयान को लेकर दो तरह के गुट देखने को मिल रहे हैं, जहां कुछ लोग उनके बयान की आलोचना कर रहे हैं, तो वहीं कुछ लोग समर्थन भी कर रहे हैं।
ध्यान रहे कि विगत लोकसभा चुनाव में एक रैली को संबोधित करने के क्रम में राहुल गांधी ने कह दिया था कि आखिर ये सभी मोदी सरनेम वाले चोर क्यों होते हैं? बता दें कि उनके इस बयान पर बीजेपी ने आपत्ति जताते हुए कोर्ट का दरवाजा खटखटाते हुए उनके खिलाफ मानहानि का केस दर्ज करवाया है। जिस पर बीते गुरुवार को राहुल गांधी को दोषी करार दिया गया और उन्हें दो साल की सजा सुनाई गई। लेकिन इसके तुरंत बाद उन्हें जमानत मिल गई। जिसके बाद अब उनकी संसद सदस्यता रद्द कर दी गई है। माना जा रहा है कि आगामी 6 वर्षों तक उनके चुनाव लड़ने पर प्रतिबंध भी लगाया जा सकता है। लेकिन, कांग्रेस सूत्रों की मानें तो उक्त फैसले को राहुल गांधी कोर्ट में चुनौती दे सकते हैं। बहरहाल, अब आगमी दिनों राहुल इस मुसीबत से बाहर निकलने के लिए क्या कुछ कदम उठाते हैं। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।