newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Rajasthan: बालिकाओं की खरीद-फरोख्त मामले में एक्शन में आए प्रियंक कानूनगो, पुलिस समेत अन्य अधिकारियों को दिए ये आदेश

प्रियंक कानूनगो को अपने दौरे के दौरान भीलवाड़ा में कुल 34 बालिकाओं के लापता होने की जानकारी प्रकाश में आई है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि अतिशीघ्र ही सभी को ढूंढ लिया जाएगा। कानूनगो ने इस दौरान सभी लोगों से पूछताछ की। लेकिन कथित तौर पर किसी ने भी संतुष्टिजनक जवाब नहीं दिया। फिलहाल, सभी बालिकाओं को गुमशुदा मानकर सभी के जांच के निर्देश दिए हैं।

नई दिल्ली। एनसीपीआर प्रमुख प्रियंक कानूनगो ने खुद राजस्थान में स्टांप पेपर पर लड़कियों के बेचे जाने के मामले में कड़ा एक्शन लिया। कानूनगो ने पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों संग भीलवाड़ा सहित अन्य गांवों में दौरा किया और पूरी स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने विभिन्न गांवों का दौर कर जांच के आदेश भी दिए। गांवों का दौरा करने के क्रम में कानूनगो ने स्कूल, कॉलेज सहित विभिन्न स्थलों का जायजा लिया। लापता होने के बाद कई लड़कियां स्कूलों नहीं पहुंच रही हैं। इस बीच कानूनगो ने यह जानने का प्रयास किया कि आखिर कौन कितने दिनों से नहीं आ रहा है। इसके लिए उन्होंने खुद बाकायदा शिक्षकों से मुलाकात की। यहां तक कि जो बालिकाएं स्कूल नहीं पहुंच रही हैं, उनके वहां भी कानूनगो पहुंचे। इस दौरान उन्होंने स्कूल और आगंनबाड़ी का भी जायजा लिया और पुलिस समेत अन्य आलाधिकारियों को निर्देश दिए कि अतिशीघ्र बालिकाओं को ढूंढने के प्रयास तेज किए जाए। इसके साथ ही सबका डाटा भी चेक किया गया।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, प्रियंक कानूनगो को अपने दौरे के दौरान भीलवाड़ा में कुल 34 बालिकाओं के लापता होने की जानकारी प्रकाश में आई है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि अतिशीघ्र ही सभी को ढूंढ लिया जाएगा। कानूनगो ने इस दौरान सभी लोगों से पूछताछ की। लेकिन कथित तौर पर किसी ने भी संतुष्टिजनक जवाब नहीं दिया। फिलहाल, सभी बालिकाओं को गुमशुदा मानकर सभी के जांच के निर्देश दिए हैं। अब ऐसी स्थिति में आलाधिकारी सहित अन्य अधिकारी मामले के संदर्भ में आगामी दिनों में क्या कुछ कार्रवाई करती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।

वहीं, एनसीपीसीआर के पूर्व सदस्य शैलेंद्र पाण्डे ने बताया कि प्रियंक कानूनगो ने पूरे मामले को गंभीरता से लिया है। और जहां-जहां स्टांप पेपर पर बेटियों के बेचे जाने का मामले प्रकाश में आया है, उसे खुद कानूनगो जी ने संज्ञान में लेने के बाद जांच के आदेश दिए हैं। उधर, पुलिस जांच जारी है। अब ऐसे में देखना होगा कि आगामी दिनों में यह पूरा माजरा क्या रुख अख्तियार करता है।