नई दिल्ली। कुश्ती महासंघ के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह पर महिला पहलवानों ने यौन शोषण का आरोप लगाया है। विनेश फोगाट सहित कई महिला पहलवानों ने यह आरोप लगाया है। जिसे लेकर दिल्ली स्थित जंतर-मंतर पर बीते बुधवार से महिला पहलवानों का प्रदर्शन जारी है। उधर, खेल मंत्रालय ने इन आरोपों पर संज्ञान लेने के बाद कुश्ती महासंघ से जवाब तलब किया है। वहीं बृजभूषण ने कहा कि उन पर लगाए गए सभी आरोप निराधार हैं। साथ ही यह भी कहा कि अगर इन आरोपों में तनिक भी सत्यता होगी, तो मैं आत्महत्या कर लूंगा। इसके अलावा दिल्ली महिला अध्यक्ष स्वाति मालिवाल ने मामले को संज्ञान में लेने के बाद दिल्ली पुलिस और कश्ती महासंघ को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है। उधर, आरोप लगाने वाली महिला पहलवान विनेश फोगाट ने कहा कि मैं ऐसी कई महिला पहलवानों को जानती हूं, जो यौन शोषण का शिकार हो चुकी हैं। मैं चाहती हूं कि मामले की उपयुक्त जांच के बाद आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो।
वहीं, इस मामले को लेकर दिल्ली के जंतर-मंतर में महिला पहलवानों का प्रदर्शन जारी है, जिसमें बड़ी संख्या में पुरुष पहलवानों ने भी हिस्सा लिया और आरोपी कोच के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। महिला पहलवानों ने स्पष्ट कर दिया है कि जब तक आरोपी के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जाती है, तब यह धरना जारी रहेगा। अब ऐसे में पुलिस समेत अन्य संस्थाएं इस पूरे मामले पर आगामी दिनों में क्या कुछ कार्रवाई करती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी। लेकिन, इससे पहले आपतो बता दें कि प्रदर्शनकारी महिला पहलवानों को गीता और बबीता फोगाट का सपोर्ट मिला है। आइए, आपको बताते हैं कि उन्होंने क्या कुछ कहा है।
कुश्ती के इस मामले में मैं अपने सभी साथी खिलाड़ियो के साथ खड़ी हूँ। मैं आप सबको विश्वास दिलाती हूँ कि सरकार से हर स्तर पर इस विषय को उठाने का काम करूँगी और खिलाड़ियों के भावनाओं के अनुरूप ही आगे का भविष्य तय होगा।
— Babita Phogat (@BabitaPhogat) January 19, 2023
आपको बता दें कि महिला पहलवान बबीता फोगाट का कहना है कि, ‘मैं अपने खिलाड़ियों की इस लड़ाई में उनके साथ हूँ। मुझे सरकार पर पूरा भरोसा है कि वह विश्व में देश का मान-सम्मान बढ़ाने वाले देश के खिलाड़ियों के साथ न्याय करेगी। उन्होंने कहा कि, ‘कुश्ती के इस मामले में मैं अपने सभी साथी खिलाड़ियो के साथ खड़ी हूँ। मैं आप सबको विश्वास दिलाती हूँ कि सरकार से हर स्तर पर इस विषय को उठाने का काम करूँगी और खिलाड़ियों के भावनाओं के अनुरूप ही आगे का भविष्य तय होगा।
मैं अपने खिलाड़ियों की इस लड़ाई में उनके साथ हूँ।
मुझे सरकार पर पूरा भरोसा है कि वह विश्व में देश का मान-सम्मान बढ़ाने वाले देश के खिलाड़ियों के साथ न्याय करेगी॥
— Babita Phogat (@BabitaPhogat) January 18, 2023
गौरतलब है कि इससे पहले उन्होंने कहा था कि मैं महिला पहलवानों के साथ खड़ी हूं और इस मामले में आरोपी के खिलफ कड़ी कार्रवाई की जाए, ताकि ऐसे मामलों की पुनरावृत्ति ना हो। मैं मांग करती हूं कि महिला पहलवानों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए। ध्यान रहे कि इससे पहले पहलवान बजरंग पुनिया ने भी प्रेस कांफ्रेंस कर कुश्ती संघ पर बड़ा आरोप लगाया था। उन्होंने कहा था कि पहलवानों को कोई प्रायोजक नहीं मिलता है। यहां तक तक पहलवानों तक आर्थिक सहायता नहीं पहुंच पाती है।