newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Pune Porsche Car Accident Case: पुणे पोर्श कार हादसे में आरोपी नाबालिग की मां भी गिरफ्तार, बेटे को बचाने के लिए ब्लड सैंपल बदलने का है आरोप

Pune Porsche Car Accident Case: पुलिस कमिश्नर ने बताया कि पोर्श कार हादसे की जांच में पता चला कि एक युवक और युवती को कुचलने वाले नाबालिग के ब्लड सैंपल को उसकी मां के ब्लड सैंपल से बदला गया। इसकी जानकारी मिलने के बाद से आरोपी की मां को पुलिस तलाश रही थी।

पुणे। पुणे पुलिस ने पोर्श कार हादसा मामले में नाबालिग आरोपी की मां को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुणे पुलिस के अनुसार इसकी पुष्टि हो गई है कि पोर्श कार हादसे के बाद जब नाबालिग का ब्लड सैंपल लिया जाना था, तब उसकी मां ने अपना सैंपल देकर बेटे को बचाने की कोशिश की। इससे पहले नाबालिग के पिता, दादा और दो डॉक्टरों को भी सबूत मिटाने के आरोप में पुणे पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है।

पुणे के पुलिस कमिश्नर ने मीडिया को बताया कि नाबालिग की मां को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस कमिश्नर ने बताया कि पोर्श कार हादसे की जांच में पता चला कि एक युवक और युवती को कुचलने वाले नाबालिग के ब्लड सैंपल को उसकी मां के ब्लड सैंपल से बदला गया। पुलिस ने गुरुवार को स्थानीय कोर्ट में बताया था कि एक महिला के ब्लड सैंपल और नाबालिग आरोपी के खून के नमूने को अदला-बदला गया था। खून का नमूना बदलने के मामले में ही पुणे पुलिस ने दो डॉक्टरों को भी गिरफ्तार किया था। इस बीच, ताजा जानकारी ये भी है कि जूवेनाइल जस्टिस बोर्ड ने नाबालिग से पूछताछ का आदेश पुलिस को दे दिया है।

पुणे में 19 मई की सुबह बाइक पर जा रहे युवक और युवती को पोर्श कार ने टक्कर मार दी थी। दोनों ही इंजीनियर थे। इस हादसे में दोनों की मौत हो गई थी। लोगों ने हादसे के बाद पोर्श कार को रोकने में सफलता पाई थी और ड्राइविंग सीट पर 17 साल का नाबालिग मिला था। उसे लोगों ने पीटा भी था। पता चला था कि हादसे के वक्त नाबालिग नशे में धुत था। इसके बाद पुलिस ने नाबालिग आरोपी को बाल सुधार गृह भेजा था। पुलिस की जांच में पता चला कि नाबालिग के पिता विशाल अग्रवाल, दादा सुरेंद्र अग्रवाल ने ड्राइवर को अगवा कर उसे हादसे का दोष खुद पर लेने के लिए दबाव में लिया गया। बाद में जांच में ये भी पता चला कि नाबालिग की मां ने बेटे के ब्लड सैंपल की जगह खुद का ब्लड सैंपल दे दिया। इसके बाद से ही पुलिस महिला को तलाश रही थी। वो पहले फरार बताई जा रही थी, लेकिन अब गिरफ्तार हो चुकी है।