newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Punjab: भगवंत मान ने ली CM पद की शपथ, केजरीवाल, सिसोदिया समेत AAP के कई नेता हुए शामिल

Punjab: पंजाब विधानसभा चुनाव में धमाकेदार जीत दर्ज करने के बाद आज 16 मार्च को आम आदमी पार्टी (आप) के मुख्यमंत्री चेहरे रहें भगवंत मान ने मुख्यमंत्री की शपथ ले ली है। वे पंजाब के 17वें मुख्यमंत्री बने हैं।

नई दिल्ली। पंजाब विधानसभा चुनाव में धमाकेदार जीत दर्ज करने के बाद आज 16 मार्च को आम आदमी पार्टी (आप) के CM फेस रहें भगवंत मान ने मुख्यमंत्री की शपथ ले ली है। वे पंजाब के 17वें मुख्यमंत्री बने हैं। मुख्यमंत्री शपथ से पहले भगवंत मान ने कहा था कि वे शपथ भगत सिंह के गांव खटकड़कलां में लेंगे। वादे के मुताबिक बुधवार 16 मार्च को भगवंत मान ने खटकड़कलां में पंजाब के 17वें मुख्यमंत्री की शपथ ले ली है। उनको यह शपथ पंजाब के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने दिलाई। शपथ के दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी मौजूद थें। बता दें कि लोगों का भारी हुजूम इस शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुआ है।

केजरीवाल, मनीष सिसोदिया समेत कई नेता रहें मौजूद

भगवंत मान के इस शपथ ग्रहण समारोह में दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल, दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया समेत आप के स्थानीय नेता मौजूद रहें। बता दें कि भगवंत मान पंजाब के दूसरे सबसे युवा सीएम बने हैं, वे 49 साल की उम्र में पंजाब के सीएम बने हैं। हालांकि, सबसे युवा सीएम के लिहाज से देखा जाए तो प्रकाश सिंह बादल 43 साल की उम्र में पंजाब के सीएम बन चुके हैं।

punjab

पीली रंग का साफा(पगड़ी) ही क्यों?

बता दें कि आज सीएम शपथ समारोह में सभी आम से खास लोग पीले रंग की पगड़ी पहने नजर आ रहे थें। इसके पीछे भी एक कारण है। एक कारण तो यह कि इस समारोह के लिए एक ड्रेस कोड निर्धारित किया गया था, जिसमें पुरुषों के लिए पीली पगड़ी और महिलाओं के लिए पीली स्टॉल पहन कर आने के लिए कहा गया था।

punjabb

लेकिन, पीला रंग ही क्यों? इसके पीछे कारण यह है कि 2014 में जब भगवंत मान सांसद बने थें, तो वे भगत सिंह के पैतृक गांव पहुंचे थें। और वहां पहुंचकर उन्होंने वहां के लोगों से कहा था कि जिस लोकसभा में भगत सिंह ने अंग्रेजों के कान खोलने के लिए बम फेंके थें। वहां पहुंचकर वे भी लोगों की आवाजें उठातें रहेंगे, और बसंती रंग की पगड़ी पहनेंगे।