नई दिल्ली। पंजाब में लोकसभा चुनाव से पहले आम आदमी सरकार में मंत्री बलकार सिंह की एक कथित अश्लील वीडियो क्लिप वायरल हो रही है। इस वीडियो क्लिप के वायरल होने के बाद पंजाब की राजनीति में गर्मी और बढ़ गई है। आम आदमी पार्टी की तरफ से इस पर अभी तक कोई भी प्रतिक्रिया नहीं दी गई है, वहीं बीजेपी इस मामले को लेकर आप पर हमलावर हो गई है। बीजेपी ने आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान से मंत्री बलकार सिंह पर कार्रवाई करते हुए बर्खास्त और गिरफ्तार करने की मांग उठाई है। उधर, राष्ट्रीय महिला आयोग ने मामले का संज्ञान लेते हुए पंजाब के डीजीपी से तीन दिन के भीतर रिपोर्ट मांगी है।
#WATCH | Jalandhar: On his alleged viral obscene video, Punjab Minister Balkar Singh says, “… I have no comments and not in my knowledge…” pic.twitter.com/ooHTxbRaLc
— ANI (@ANI) May 27, 2024
वहीं, वायरल वीडियो के बारे में बलकार सिंह ने कहा कि मैं कुछ भी नहीं बोलूंगा। मुझे वीडियो की कोई जानकारी नहीं है। आपको बता दें कि बलकार सिंह करतारपुर से विधायक हैं। वे रिटायर्ड पीपीएस अधिकारी हैं। 32 साल तक पंजाब पुलिस में सेवा देने के बाद बलकार राजनीति में आए। जून 2021 में बलकार सिंह आम आदमी पार्टी में शामिल हुए थे। दूसरी तरफ, बीजेपी नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने कहा कि बलकार सिंह के पास लाचार युवती नौकरी के लिए आती है। बलकार उसका नंबर ले लेता है और बाद में उसे वीडियो कॉल कर उसके सामने अपने कपड़े उतारते हुए अश्लील हरकत करता है।
बीजेपी नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने कहा ”AAP मंत्री बलकार सिंह के खुलासे को 24 घंटे हो गए लेकिन अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान ने एक शब्द भी नहीं कहा, बलकार के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है।” pic.twitter.com/1S687pATli
— IANS Hindi (@IANSKhabar) May 28, 2024
बग्गा ने कहा कि आम आदमी सरकार के मंत्री बलकार सिंह के वीडियो वायरल होने के 24 घंटे बाद भी पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल और पंजाब सीएम भगवंत मान ने इस मामले में एक शब्द भी नहीं कहा और न ही बलकार के खिलाफ कोई कार्रवाई की गई है। बग्गा ने कहा कि जब मीडिया ने इस विषय में बलकार सिंह से सवाल पूछा तो वो बेशर्मों की तरह हंसकर कहता है नो कमेंट। बग्गा ने कहा कि बलकार सिंह का ये बयान साबित करता है कि वीडियो उन्हीं का है। केजरीवाल और मान को चाहिए कि वो जल्द से जल्द इस मामले में एक्शन लें।