newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Delhi: कंझावला घटना में दिल्ली पुलिस पर उठे सवाल!, चश्मदीद ने बताया गाड़ी से अटकी रही लाश, कई किलोमीटर तक किया पीछा

Delhi: कंझावला में हुई वारदात के चश्मदीद दीपक ने घटना से जुड़ी सारी जानकारी मीडिया के सामने रखी है। दीपक ने बताया कि वो रोज की तरह 3:30 बजे दूध की डिलीवरी का इंतजार  कर रहे थे।

नई दिल्ली। दिल्ली के कंझावला में हुई वारदात से पूरा देश हिल गया है। मामले को लेकर तरह-तरह की बाते कही जा रही है।मृतक की मां ने अपनी बेटी के साथ कुछ गलत होने की आशंका जताई है। उनका कहना है कि बेटी के बदन पर एक भी कपड़ा कैसे नहीं बचा। खैर मामले पर दिल्ली पुलिस की जांच जारी है लेकिन अब मौके पर मौजूद चश्मदीद ने वारदात की पूरी दास्तां सुनाई है। चश्मदीद का कहना है कि उन्होंने दो बार पुलिस को फोन किया लेकिन खुद पुलिस मामले में दिलचस्पी नहीं दिखा रही थी।

पुलिस ने नहीं दिखाई तत्परता

कंझावला में हुई वारदात के चश्मदीद दीपक ने घटना से जुड़ी सारी जानकारी मीडिया के सामने रखी है। दीपक ने बताया कि वो रोज की तरह 3:30 बजे दूध की डिलीवरी का इंतजार  कर रहे थे। तभी एक कार गुजरी जिसके पहिए के पीछे से तेज आवाज रही थी। दीपक ने बताया कि वो सुबह 5 बजे तक पुलिस को मामले की जानकारी देता रहा लेकिन किसी न कोई सुनवाई नहीं की। जिसके बाद चश्मदीद ने बेगमपुर तक कार का पीछा किया लेकिन गाड़ी रुकने का नाम नहीं ले रही थी। दीपक ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि सूचना मिलने के बाद  भी पुलिस ने मामले में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई। पीसीआर वैन में गश्त लगाती पुलिस भी होश में नहीं थी। दीपक ने बताया कि शव कार के पिछले हिस्से में फंसा था और लगातार सड़क पर घसीटता जा रहा था।

4 किलोमीटर तक घसीटती चली गई लड़की

हालांकि पुलिस का कहना है कि सुबह 3 बजे ही उन्हें घटना की सूचना मिल गई थी, जिसके बाद पुलिस ने गाड़ी को ढूंढना शुरू कर दिया था। गौरतलब है कि मामले में 5 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है।जिसमें से एक राशन डीलर, एक स्पेनिश कल्चर सेंटर, एक हेयर ड्रेसर और एक राशन डीलर है। गौरतलब है कि घटना 1 जनवरी की सुबह की है। जहां 23 साल की लड़की स्कूटी सवार लड़की और कार की टक्कर हो गई। पुलिस का कहना है कि टक्कर के बात लड़की गाड़ी में उलझ गई, जिसके बाद वो 4 किलोमीटर तक घसीटती चली गई और उसकी मौत हो गई।