
नई दिल्ली। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और पूर्व सीएम राबड़ी देवी के बीच आज विधान परिषद में तीखी नोक झोंक हो गई। नीतीश कुमार की बात से नाराज होकर राबड़ी देवी ने आरजेडी के अन्य सदस्यों के साथ सदन से वॉकआउट कर दिया। राबड़ी ने नीतीश पर महिलाओं के अपमान का आरोप लगाया। इतना ही नहीं उन्होंने नीतीश कुमार को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए उन्हें भंगेड़ी बता दिया। राबड़ी देवी ने कहा, नीतीश कुमार भांग पीकर सदन में आते हैं और मेरे साथ-साथ बिहार की सभी महिलाओं का अपमान करते हैं।
#WATCH Patna | Former Bihar Chief Minister and RJD leader Rabri Devi says, “Nitish Kumar consumes ‘bhaang’ and comes to the Assembly. He disrespects the women, including me… He should see the kind of work we did when we were in power… What the people around him say, he speaks… https://t.co/9TrHl3ub3l pic.twitter.com/VYZ48uBYDn
— ANI (@ANI) March 12, 2025
बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी नेता राबड़ी देवी ने कहा, नीतीश कुमार कहते हैं कि 2005 से पहले कोई कपड़ा नहीं पहनता था, मैं पूछना चाहती हूं कि क्या नीतीश कुमार के घर की महिलाएं भी कपड़े नहीं पहनती थीं। राबड़ी ने कहा कि जब हम सत्ता में थे तब हमारी सरकार में भी बहुत से काम कराए गए। नीतीश कुमार तो 2005 में आए क्या उससे पहले बिहार में कोई काम ही नहीं हुआ। राबड़ी बोलीं, नीतीश के आस-पास के कुछ लोग हैं वो जो कहते हैं, नीतीश वही बोलते हैं। जेडीयू के कुछ सदस्य और बीजेपी के कुछ नेता नीतीश कुमार से इस प्रकार की बातें कहने को कहते हैं। वहीं आरजेडी विधायकों ने सदन के बाहर नीतीश कुमार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की।
#WATCH | Patna, Bihar | RJD MLAs walk out of Assembly session alleging that CM Nitish Kumar and the ruling alliance, NDA have disrespected women of Bihar, including the former CM Rabri Devi pic.twitter.com/F32xGJhGgy
— ANI (@ANI) March 12, 2025
दरअसल सदन में आज नीतीश कुमार जब बोल रहे तो उन्होंने राबड़ी देवी की तरफ इशारा करते हुए कहा कि इन लोगों के समय में कोई काम नहीं हुआ था। जब हम सत्ता में आए तब हमने एक-एक कर काम करवाए। हमले आरक्षण दिया, महिलाओं के लिए काम किए और बिहार का विकास किया। नीतीश कुमार की इसी बात पर राबड़ी देवी अपनी जगह पर खड़ी हो गईं और उन्होंने सीएम की बात बीच में काट दी। इसी को लेकर नीतीश और राबड़ी के बीच बहस हो गई।