newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

राहुल का केंद्र पर वार, कहा- Sunday-Monday का फर्क किया खत्म, उल्टा लोगों ने कर दी ऐसे फजीहत

Rahul Gandhi: जम्मू-कश्मीर दौरे को लेकर सुर्खियों में बने राहुल गांधी सोशल मीडिया के सहारे भी सरकार पर वार कर रहे हैं। इसी क्रम में उन्होंने देश में रोजगार और विकास के मुद्दे पर ट्विटर पर एक ट्वीट कर लिखा कि सरकार ने ऐसा ‘विकास’ है कि रविवार और सोमवार का फर्क ही खत्म हो गया।

नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी अक्सर मोदी पर सरकार पर हमलावर रहते हैं। राहुल गांधी हर मुद्दे को सरकार से जोड़कर केंद्र सरकार की फजीहत करने की कोशिश करते हैं लेकिन उनकी ये मेहनत उन्हीं के लिए परेशानी का सबब बन जाती है। कुछ ऐसा ही राहुल गांधी के साथ एक ट्वीट के बाद हो रहा है जिसमें उन्होंने मोदी सरकार को निशाने पर लिया था लेकिन अब इस ट्वीट को लेकर वो लोगों के निशाने पर आ गए हैं। सरकार को घेरने के लिए किए गए ट्वीट पर अब लोग उन्हें उनकी तत्कालीन सरकार के वादे याद दिला रहे हैं। तो कोई उन्हें बेरोजगार बताकर उनका मजाक उड़ा रहा है।

बता दें, जम्मू-कश्मीर दौरे को लेकर सुर्खियों में बने राहुल गांधी सोशल मीडिया के सहारे भी सरकार पर वार कर रहे हैं। इसी क्रम में उन्होंने देश में रोजगार और विकास के मुद्दे पर ट्विटर पर एक ट्वीट कर लिखा कि सरकार ने ऐसा ‘विकास’ है कि रविवार और सोमवार का फर्क ही खत्म हो गया। एक खबर के हवाले से ट्वीट करते हुए राहुल गांधी ने लिखा, ‘भाजपा सरकार का ‘विकास’ ऐसा कि रविवार-सोमवार का फ़र्क़ ही ख़त्म कर दिया…नौकरी ही नहीं है तो क्या Sunday, क्या Monday!’। राहुल गांधी के इस ट्वीट पर अब लोगों की अच्छी खासी प्रतिक्रिया आ रही है।

सुषमा चौहान नाम की एक यूजर ने राहुल पर तंज कसते हुए लिखा, ‘जो “जिन्ना” के यार हैं, वो देश के “ग़द्दार” हैं, सहमत हैं तो “रीट्वीट” करें।’

जोगी जी नाम के एक यूजर ने लिखा, ‘यार क्या हो तुम लोग पहले यह तय कर लो कि सरकारी नौकरियां सही हैं या प्राइवेट। एक तरफ प्राइवेट के खिलाफ भी दूसरी तरफ रोना भी रोना है, हकीकत ये है कि Ford की बिक्री 64% कम चल रही है, और टाटा, महिंद्रा की गाड़ी 6 महीना वेटिंग चल रही है। तुमने कभी देश की गाड़ी चलाई नही होगी’।