नई दिल्ली। बिहार में जारी राजनीतिक उठापटक के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के प्रमुख जीतनराम मांझी को फोन कर उन्हें इंडिया गठबंधन में आने का न्योता दिया है। राहुल ने मांझी से 10 से 15 मिनट तक फोन पर बात किया है। बताया जा रहा है कि राहुल के इस कदम के बाद अब भूपेश बघेल भी मांझी से मुलाकात कर सकते हैं।
ध्यान दें, बिहार विधानसभा में मांझी के 4 विधायक हैं, इसलिए इंडिया गठबंधन के अलावा एनडीए की भी हम पर विशेष नजरें हैं। अगर राजद आगामी दिनों में हम को अपने पाले में करने में सफल रही तो महागठबंधन की सीटों का आंकड़ा 118 पर पहुंच जाएगा, जिसमें आरजेडी के 79, कांग्रेस के 19 और लेफ्ट के 16 विधायक भी शामिल हैं। वहीं, एआईएमआईएम के दो विधायक भी अगर महागठबंधन में शामिल हो जाते हैं, तो यह आंकड़ा 120 तक पहुंच जाएगा। बहरहाल, अब आगामी दिनों में बिहार की राजनीतिक स्थिति क्या रुख अख्तियार करती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी, लेकिन अगर बात प्रदेश में अब तक की घटी घटनाओं की करें, तो सूबे में सियासी संकट अपने चरम पर पहुंच चुका है।
बताया जा रहा है कि नीतीश कुमार कल सुबह की 10 बजे की विधयाक दल की बैठक के बाद अपने पद से इस्तीफा दे देंगे। जिसके बाद वो बीजेपी के हाथ मिलाकर सरकार बनाएंगे। फिलहाल, प्रदेश में बैठकों का सिलसिला जारी है। इससे पहले सुबह राजद विधायकों हुई थी, जिसमें तेजस्वी यादव ने कहा था कि उन्होंने हमेशा ही नीतीश कुमार का सम्मान किया है और आगे भी करते रहेंगे। वहीं, अब राजधानी पटना में जदयू विधायकों की बैठक हो रही है। बताया जा रहा है कि बैठक खत्म होने के बाद नीतीश कुमार कोई धमाकेदार कदम उठा सकते हैं।