
नई दिल्ली। लॉकडाउन के चलते देश के कई राज्यों में श्रमिक और मजदूर बड़ी संख्या में फंसे हुए हैं और अपने घर जाने के लिए पैदल ही निकल पड़े हैं। उनकी इस हालत पर विपक्ष मोदी सरकार पर हमलावर है। इसी क्रम में राहुल गांधी ने 16 मई को दिल्ली के सुखदेव विहार फ्लाईओवर के पास कुछ मजदूरों से बातचीत की थी। राहुल गांधी अब इस मुलाकात का वीडियो यूट्यूब पर जारी करेंगे।
इसकी जानकारी देते हुए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट में लिखा है कि, “कुछ दिनों पहले मैंने प्रवासी मजदूरों के एक समूह के साथ बातचीत की थी, जो हरियाणा में काम करते थे और अब उत्तर प्रदेश के झांसी पैदल लौट रहे थे।आज सुबह 9 बजे उनकी दर्द की, इच्छा शक्ति की और जिंदगी की कहानी अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर करूंगा।”
A few days ago, I met a group of migrants walking hundreds of km from their work site in Haryana to their village near Jhansi, UP.
Tomorrow, 9 Am onwards, watch their incredible story of grit, determination & survival on my YouTube channel: https://t.co/4WBysS69uG pic.twitter.com/CbR6DR7fF2
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) May 22, 2020
बता दें किराहुल गांधी ने इस वीडियो का टीजर भी पेश किया है। वीडियो में राहुल गांधी पूछते नजर आ रहे हैं कि कितनी दूर से आप पैदल चल रहे हैं, वीडियो में एक शख्स जवाब देता है कि 100 किलोमीटर। एक महिला ने कहा कि अब हम लौटकर कभी नहीं वापस जाएंगे।’
दरअसल राहुल गांधी दिल्ली की सड़कों पर भटकते मजदूरों से मिलने सड़कों पर उतरे थे। फुटपाथ किनारे बैठे मजदूरों से राहुल गांधी ने बातचीत की थी और उनके दुख-दर्द सुने थे। घर वापसी के लिए 700 किमी के पैदल सफर पर निकले इन मजदूरों और इनके जैसे दूसरे मजदूरों के हौसले की कुछ कहानियां राहुल गांधी आज पूरे देश से साझा करेंगे।
इससे पहले भी राहुल गांधी वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए अपनी पार्टी के लोगों, पत्रकारों, और जानी मानी हस्तियों से कोरोना संकट, लॉकडाउन और अर्थव्यवस्था पर बातचीत कर चुके हैं। इस बार वे मजदूरों के संकट पर बातचीत करने जा रहे है।