नई दिल्ली। सांसदी गंवाने के बाद राहुल गांधी पहली बार मीडिया से औपचारिक तौर पर मुखातिब हुए। उन्होंने पार्टी नेताओं के साथ मिलकर प्रेसवार्ती की। प्रेसवार्ता में पहले तो उन्होंने मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा और बाद में सिलसिलेवार तरीके से पत्रकार बंधुओं के सवालों के जवाब दिए। राहुल ने कहा कि उन्हें संसद में अडानी और पीएम मोदी के रिश्तों के बारे में सवाल पूछने का खामियाजा सांसदी गंवाने के रूप में भुगतना पड़ रहा है। राहुल ने कहा कि मैंने बस मोदी सरकार से इतना ही सवाल पूछा था कि आखिर अडानी की शेल कंपनियों में 20 हजार रुपए क्यों निवेश किए गए? इसके अलावा मैंने पूछा कि आखिर रक्षा क्षेत्र का कोई अनुभव नहीं होने के बावजूद भी आपने रक्षा क्षेत्र से संबंधित सभी अनुबंध आपने अडानी को ही क्यों दिए? इन्हीं सब सवालों से तिलमिलाई केंद्र सरकार ने सांसदी छीन ली। लेकिन मैं पीछे हटने वाला नहीं हूं। मैं लगातार लोकतंत्र के प्रहरी के रूप में खड़ा रहूंगा। उधर, प्रेसावार्ता में मौजूद पत्रकारों ने राहुल से मुख्तलिफ मुद्दों पर सवाल किए। इस बीच एक पत्रकार ने राहुल से कुछ ऐसा पूछा लिया जिससे सुनने के बाद कांग्रेस नेता का पारा गरमा गया और उन्होंने अपनी सारी भड़ास उस पत्रकार पर निकाल दी। आइए, आगे आपको बताते हैं कि आखिर राहुल गांधी से ऐसा क्या पूछा गया कि उन्होंने अपनी सारी भड़ास उस पत्रकार पर ही निकाल दी। आइए, विस्तार से जानते हैं।
दरअसल, राहुल से सवाल किया गया था कि जो कोर्ट का जजमेंट आया है, उस पर बीजेपी का कहना है कि आपने ओबीसी समदाय का अपमान किया है? उधर, इस सवाल के जबाव में राहुल ने कहा कि, ‘भैया देखिए…पहला आपका अटेंप वहां से आया है। दूसरा आपका अटेंप यहां से आया। तीसरा आपका अटेंप वहां से आया। आप डायरेक्टली बीजेपी के लिए काम क्यों कर रहो हो। थोड़ा विचार विमर्श कर लिया कीजिए। थोड़ा घूम घामाकर पूछो। देखो मुस्कुरा रहे हैं। आप थोड़ा घूम घामकर पूछो’’। बता दें कि इस प्रकरण का पूरा वीडियो अभी खासा तेजी से वायरल हो रहा है, जिस पर लोग अलग अलग तरह से अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर इस वीडियो को देखने के बाद लोगों ने कहा है कि राहुल गांधी परेशान हैं। अंदर से अभी काफी भरे हुए हैं। इसलिए पत्रकार पर अपनी भड़ास निकाल रहे हैं।
Why is Rahul Gandhi venting out his frustration on an ordinary journalist who is simply doing his job?
He asked a plain question at a Press Conference.
Why so rattled?pic.twitter.com/wzx22Ik8C6
— Monica Verma (@TrulyMonica) March 25, 2023
बता दें कि बीते गुरुवार को 2019 के लोकसभा चुनाव में मोदी सरनेम के बारे में अपमानजनक टिप्पणी के मामले में गुजरात कोर्ट में उनकी संसद सदस्यता छीन ली है। ध्यान रहे कि राहुल वायनाड से सांसद थे। अब उनकी सदस्यता रद्द होने के बाद चुनाव आयोग इस सीट पर उरचुनाव कराने की दिशा में मंथन कर रहा है। माना जा रहा है कि आगामी कर्नाटक विधानसभा चुनाव के साथ ही इस सीट पर चुनाव कराए जा सकते हैं। उधर, राहुल ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि वो वायनाड की जनता के लिए खत लिखेंगे। उन्होंने देश और वायनाड की जनता ने उन्हें बहुत प्यार दिया है, इसके लिए वो अपना आभार व्यक्त करते हैं। बहरहाल, अब माना जा रहा है कि राहुल गांधी इस फैसले के खिलाफ हाईकोर्ट का रुख कर सकते हैं। हालांकि, उन्हें निचली अदालत की ओर से 30 दिन का समय दिया गया था, लेकिन इससे पहले ही उनकी सदस्यता रद्द कर दी है, जो कि आगामी लोकसभा चुनाव से पूर्व कांग्रेस नेता के लिए बड़ा झटका है। बहरहाल, अब अपनी संसद सदस्यता बहाली करने के लिए राहुल गांधी क्या कुछ कदम उठाते हैं। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।