
नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी की शादी को लेकर अक्सर अफवाहें उड़ती रहती हैं, देश के सबसे ज्यादा पसंदीदा कुंवारों में से राहुल गांधी भी एक हैं। राहुल गांधी के विवाह को लेकर कई बार उनसे सवाल भी किया गया तो उसको वो हंसकर टाल देते हैं। लेकिन इस बार उनकी शादी की खबरों को लेकर कुछ ऐसा हुआ कि सबको इस बात का यकीन हो गया कि वो शादी करने जा रहे हैं। राहुल गांधी 52 साल के हो चुके हैं। दरअसल, हुआ कुछ यूं कि हाल ही में तमिलनाडु के एक अख़बार ने राहुल गांधी की तस्वीर पूरे फ्रंट पेज पर लगाते हुए शादी का इनविटेशन विज्ञापन के तौर पर छापा। 4 पन्ने के इस विज्ञापन के पहले पेज को देखकर आपको लगेगा कि जैसे राहुल गांधी अपनी शादी के लिए न्यौता दे रहे हैं। इसमें लिखा है- ‘वेडिंग रिसेप्शन इन्विटेशन’
लेकिन जैसे ही आप पन्ना पलटते हैं तो दूसरे पन्ने पर आपको मुस्कुराते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की तस्वीर नजर आएगी। वहीं तीसरे पन्ने पर आपको सोनिया गांधी की तस्वीर दिखाई देगी। लेकिन चौथे पेज पर मामला अलग लगता है। चौथे पेज पर तस्वीर छपी के तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री के कामराज की। बता दें कि ये विज्ञापन एक स्थाननीय अख़बार ने छापा है।
अभी तक इस विज्ञापन से जुडी जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक तमिलनाडु कांग्रेस के एक नेता केएस अलागिरी ने अपनी बेटी की शादी के रिसेप्शन की दावत दी है। इसके लिए उन्होंने अखबार में चार-पेज का विज्ञापन छपवाया था। लेकिन जैसे ही आप पहली बार इस विज्ञापन को देखते हैं आपको ऐसा लगेगा ही नहीं कि की राहुल गांधी किसी और की शादी के लिए न्यौता दे रहे हैं। लगेगा जैसे खुद अपनी ही शादी के लिए राहुल न्यौता भेज रहे हैं।