नई दिल्ली। बीते दिनों कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने राजस्थान के जालौर में चुनावी सभा को संबोधित करने के क्रम में वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में टीम इंडिया की हार का ठीकरा प्रधानमंत्री पर फोड़ते हुए उन्हें पनौती करार दिया था। बीजेपी ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त कर कांग्रेस नेता से माफी की मांग की थी। उधर,बीजेपी ने प्रियंका गांधी द्वारा शिमला में दिए गए भाषण के अंश को सोशल मीडिया पर साझा करते हुए कांग्रेस को आड़े हाथों लिया।
चुनाव आयोग ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को पीएम मोदी पर उनके ‘पनौती’ और ‘जेबकतरे’ तंज पर नोटिस जारी किया और उनसे 25 नवंबर तक जवाब देने को कहा है। pic.twitter.com/139z8YwuzC
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 23, 2023
दरअसल, इस वीडियो में प्रियंका गांधी यह कहती हुई नजर आ रही थीं कि 1983 में जब कपिल देव की अगुवाई में टीम इंडिया ने फाइनल का खिताब अपने नाम किया था, तो उस वक्त इंदिरा गांधी ने उन्हें रात्रिभोज के लिए अपने घर पर आमंत्रित किया था। वहीं, आज ( 19 नंवबर ) जब टीम इंडिया विश्व कप का फाइनल खेलने जा रही है, तो मैं आपको बता दूं कि आज इंदिरा गांधी का जन्मदिन है। फिलहाल, बीजेपी ने प्रियंका के इस वीडियो को सोशल मीडिया पर साझा कर इसे इस रूप में रेखांकित किया कि इंदिरा गांधी की वजह से टीम इंडिया मैच हारी है । उधर, आज मीडिया से बातचीत के दौरान सीएम हिमंता बिस्वा शर्मा ने स्पष्ट कर दिया है कि अगर कांग्रेस वाले हमें छेड़ेंगे तो हम भी नहीं छोड़ेंगे।
वहीं, पीएम मोदी को पनौती का ताज पहनाकर राहुल गांधी ने मुसीबतों को न्योता दे दिया। दरअसल, चुनाव आयोग ने उन्हें नोटिस जारी कर आगामी 25 नवंबर तक जवाब दाखिल करने को कहा है। अभी तक कांग्रेस की ओर से इस पर कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। आपको बता दें कि 19 नवंबर को टीम इंडिया का विश्व कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से मुकाबला हुआ था। सभी 10 मैचों में विजयी रही टीम इंडिया को कंगारुओं के हाथों हार का सामना करना पड़ा जिसकी वजह से करोड़ों हिंदुस्तानियों का विश्व कप जीतने का सपना चकनाचूर हो गया, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसके बावजूद भी सभी खिलाड़ियों से मुखातिब होकर उनके अच्छे प्रदर्शन पर उन्हें दाद दी। विशेषतौर पर पीएम मोदी ने मोहम्मद शमी को गले लगाकर उनके अच्छे प्रदर्शन की तारीफ की। सनद रहे कि न्यूजीलैंड के खिलाफ गेंदबाजी के दौरान शमी ने सात विकेट चटकाए थे, जिसकी तारीफ खुद पीएम मोदी ने ट्वीट कर दी थी।