देश
Budget 2023: राहुल गांधी ने बजट पर कहा कुछ ऐसा, भड़के लोग, लगा दी क्लास
Budget 2023: राजनीतिक गलियारों में बजट को लेकर मिलीजुली प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं, जहां विपक्षी कुनबों में से कुछ लोग इस बजट की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं, तो वहीं कुछ इसे आलोचनात्मक चश्मे से भी देख रहे हैं। ध्यान रहे कि विपक्षी दलों में नेका प्रमुख फारुक अब्दुल्ला सहित कई अन्य नेताओं ने तारीफ के पुल बांधे हैं, लेकिन कुछ विपक्षी दलों में बजट की आलोचना करने में मशगूल है।
नई दिल्ली। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को मोदी सरकार के कार्यकाल का पांचवां बजट पेश किया। साथ ही अमृतकाल का पहला बजट पेश किया। आगामी लोकसभा चुनाव के लिहाज से बजट को सियासी चश्मे से देखे जाने का सिलसिला शुरू हो चुका है। बता दें कि बजट में रेलवे, एविएशन, चिकित्सा, शिक्षा, रक्षा सहित अन्य उद्योगों को प्राथमिकता के शीर्ष पर रखा गया है। इन सभी क्षेत्रों को विकास के मोर्चे पर नई उर्जा से ओतप्रोत करने के लिए विशेष धनराशि आवंटित की गई है। इसके अलावा बजट में मध्यमवर्गीय परिवार को आयकर के मोर्चे पर बड़ी राहत दी गई है। वहीं टैक्स प्रणाली में भी बड़ा फेरबदल किया गया है। ध्यान रहे कि इससे पहले टैक्स स्लैब में पहले कोई फेरबदल नहीं किया गया था। मोदी कार्यकाल में यह पहली बार है, जब टैक्स स्लैब में फेरबदल किया गया है। वहीं, आर्थिक मोर्चे पर महिलाओं को आत्मनिर्भर करने के लिए कई योजनाओं की शुरुआत की गई है।
आपको बता दें कि राजनीतिक गलियारों में बजट को लेकर मिलीजुली प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं, जहां विपक्षी कुनबों में से कुछ लोग इस बजट की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं, तो वहीं कुछ इसे आलोचनात्मक चश्मे से भी देख रहे हैं। ध्यान रहे कि विपक्षी दलों में नेका प्रमुख फारुक अब्दुल्ला सहित कई अन्य नेताओं ने तारीफ के पुल बांधे हैं, लेकिन विपक्षी दलों के कुछ नेता बजट की आलोचना करने में मशगूल हैं। जिसमें कांग्रेस नेता राहुल गांधी का भी नाम शामिल है। ध्यान रहे कि राहुल गांधी ने बजट के संदर्भ में आलोचनात्मक टिप्पणी कर दी जिसके बाद उन्हें लोगों के कहर और उपहास का शिकार होना पड़ा। आइए, पहले ये जान लेते हैं कि आखिर कांग्रेस नेता ने बजट के संदर्भ में क्या कुछ कह दिया है।
दरअसल, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा था कि ‘मित्र काल’ बजट में है: नौकरियां पैदा करने के लिए कोई विजन नहीं महंगई से निपटने की कोई योजना नहीं है असमानता को दूर करने का कोई इरादा नहीं 1% सबसे अमीर 40% संपत्ति के मालिक हैं, 50% सबसे गरीब 64% जीएसटी का भुगतान करते हैं, 42% युवा बेरोजगार हैं- फिर भी, पीएम को परवाह नहीं है! यह बजट साबित करता है कि भारत के भविष्य के निर्माण के लिए सरकार के पास कोई रोडमैप नहीं है।
‘Mitr Kaal’ Budget has:
NO vision to create Jobs
NO plan to tackle Mehngai
NO intent to stem Inequality1% richest own 40% wealth, 50% poorest pay 64% of GST, 42% youth are unemployed- yet, PM doesn’t Care!
This Budget proves Govt has NO roadmap to build India’s future.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) February 1, 2023
ध्यान रहे कि बीते दिनों कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आगामी लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए मोदी सरकार के विरोध में राजनीतिक माहौल को जन्म देने की दिशा में भारत जोड़ो यात्रा को जम्मू-कश्मीर के लाल चौक पर तिरंगा झंडा को फहराकर विराम दिया था। यात्रा के दौरान राहुल ने मुख्तलिफ मसलों का जिक्र कर केंद्र की मोदी सरकार पर हमला किया है।
यहां देखिए लोगों की प्रतिक्रिया
खिसयानी बिल्ली खंबा नोचे 😂🤣🤣
एक पुरानी कहावत है 😸— Pradeep Kumar (@Iproud108) February 1, 2023
आटा लीटर में जय श्री राम राम
— Rakesh Kumar Pandey (@RakeshK69824175) February 1, 2023
Jane bhi do yaaro !
— imsanjay (@San2Priya) February 1, 2023
80 करोड़ गरीबों को 1 साल और मुफ्त अनाज👌
PM आवास योजना का बजट 60% बढ़ाया👌
आम जन के काम की वस्तुओं की कीमतें कम👌पर फिर भी यह मित्रो(हम दो हमारे दो) की सरकार है😁
इसे कहते है हताश व विक्षिप्त मानस😍@INCIndia@BJP4India @BJP4Rajasthan #Budget— Mahesh Vijayvargiya (@maheshvijay11) February 1, 2023
विदेश यात्रा में भी छूट नहीं….. pic.twitter.com/ErWUjiiHBa
— आशु🇮🇳 (@Ashishk84592580) February 1, 2023