newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

राहुल के ट्वीट पर एक युवती ने लिखा- ‘मेरी मौत आपके PM बनने के बाद हो’, जवाब मिला- अमर होना चाहती हो?

Rahul Gandhi: बता दें कि राजनीति में जिस तरह से राहुल गांधी सत्ता के शिखर पर पहुंचने में विफल हो रहे हैं, उसे देखते हुए अब उनकी भी पार्टी में असंतोष जाहिर होने लगा है। इसी को देखते हुए सोशल मीडिया पर यूजर्स भी राहुल के प्रधानमंत्री न बनने की बात करने लगे हैं।

नई दिल्ली। राहुल गांधी के ट्वीट पर एक लड़की ने अपनी इच्छा जताते हुए लिखा कि, ‘मैं चाहती हूं कि मेरी मौत आपके प्रधानमंत्री बनने के बाद हो।’ लड़की के इस ट्वीट पर की दिलचस्प कमेंट आने लगे। दरअसल राहुल गांधी का ट्वीट मोदी सरकार पर निशाना साधने को लेकर था। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि, ‘महामारी, महंगाई, बेरोज़गारी जो सब देखकर भी बैठा है मौन जन-जन देश का जानता है।’ इसके साथ राहुल गांधी अपने ट्वीट में हैशटैग जिम्मेदार कौन इस्तेमाल किया। इसी ट्वीट पर जानवी सिंह नाम की एक युवती ने लिखा कि “मैं चाहती हू मेरी मौत राहुल गांधी के प्रधानमंत्री बनने के बाद हो।” ऐसे में लोगों ने लड़की के ट्वीट पर काफी मजेदार रिप्लाई किए। एक यूजर ने तो लिखा कि, आप ने अमर रहने का अच्छा बहाना निकल लिया। मुबारक आपको अमरत्व पाने के मुहिम पे अग्रसर होने के लिए।

rahul gandhi tweet

वहीं एक और यूजर ने लिखा कि, ये मुंगेरी लाल के हसीन सपने देखना छोड़ दीजिए राहुल गांधी जी प्रधानमंत्री कभी नहीं बनेंगे।

rahul gandhi janvi singh

बता दें कि राजनीति में जिस तरह से राहुल गांधी सत्ता के शिखर पर पहुंचने में विफल हो रहे हैं, उसे देखते हुए अब उनकी भी पार्टी में असंतोष जाहिर होने लगा है। इसी को देखते हुए सोशल मीडिया पर यूजर्स भी राहुल के प्रधानमंत्री न बनने की बात करने लगे हैं।

reply

देखिए राहुल को लेकर किस तरह के कमेंट आए…

Amar

लोगों ने जानवी के इस ट्वीट पर कहा कि, अमर होना चाहती हों?

amar rahul