newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

 Rahul Gandhi: चुनावी नतीजों से पहले मस्ती के मूड में दिखें राहुल गांधी, कभी आइस्क्रीम खाते, तो कभी बैडमिंटन खेलते आएं नजर

Rahul Gandhi: यह तो फिलहाल आने वाला वक्त ही बताएगा। इससे पहले भी राहुल गांधी ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी एक तस्वीर साझा की थी, जिसमें वे बिल्कुल ही कूल अंदाज में आइस्क्रीम खाते हुए नजर आ रहे हैं। बतौर पाठक आपको ये समझने में बिल्कुल भी गुरेज नहीं होना चाहिए कि चुनावी नतीजों से अपने इन तस्वीरों को साझा कर राहुल ये संदेश देना चाहते हैं।

नई दिल्ली। कहते हैं कि तस्वीरें बहुत कुछ बयां कर दिया करतीं हैं। शब्द जिन कामों को करने में नामाकूल साबित होते हैं, उन्हें तस्वीरें पल भर में ही कर दिया करतीं हैं। अभी सोशल मीडिया पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी की कुछ ऐसी ही तस्वीरें वायरल होती हुईं नजर आ रही हैं, जो बहुत बयां करती दिख रही हैं। वैसे यहां मसला महज उनकी तस्वीरों तक ही सीमित होता, तो शायद आज हम आपके सामने इन्हें खबरों के रूप में परोश नहीं रहे होते। लेकिन जिस टाइमिंग पर सोशल मीडिया का सहारा लेकर और जिस अंदाज में ये तस्वीरें शेयर की गई हैं, उसे लेकर सियासी गलियारों में कई मसलों को लेकर चर्चाओं का बाजार गुलजार हो चुका है। चलिए, अब आपको ज्यादा ना उलझाते हुए पहले तो राहुल गांधी की कुछ तस्वीरें दिखाते हैं और फिर कुछ बताते हैं। तो देखा आपने कांग्रेस नेता राहुल गांधी किस तरह मस्ती के मूड में नजर आ रहे हैं। जरा वायरस हुई तस्वीरों की टाइमिंग भी जान लीजिए।

rahul gandhi

अभी कल ही यानी की आगामी 10 मार्च को ही नतीजों की घोषणा होने जा रही है और तमाम मीडिया चैनलों ने अपने एग्जिट पोल से कुल मिलाकर सभी चुनावी सूबों में कांग्रेस के सूपड़ा साफ होने के संकेत दे दिए हैं, लेकिन कांग्रेस के कर्ताधर्ता माने जाने वाले राहुल गांधी पर इसका का कोई असर नहीं पड़ता दिख रहा और ना ही वो किसी और सियासी सूरमा की भांति इस पर कोई टिप्पणी कर रहे हैं, बल्कि साहब तो मस्ती के मूड में नजर आ रहे हैं, वो भी चुनावी नतीजों से पहले, वो भी ये जानने के बावजूद की तमाम मीडिया चैनलों ने कांग्रेस के सूपड़ा साफ होने की भविष्यवाणी कर दी है, लेकिन इन भविष्यवाणियों का पार्टी का पतवार संभालने वाले राहुल गांधी पर कोई असर पड़ता नहीं दिख रहा है। वे फूल मस्ती के मूड में बैडमिंटन खेलते हुए नजर आ रहे हैं। अब कल नतीजों की घोषणा होने जा रही है। ऐसे में सभी चुनावी सूबों की जनता उन्हें नकारती है फिर गले लगाती है।

 

यह तो फिलहाल आने वाला वक्त ही बताएगा। इससे पहले भी राहुल गांधी ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी एक तस्वीर साझा की थी, जिसमें वे बिल्कुल ही कूल अंदाज में आइस्क्रीम खाते हुए नजर आ रहे हैं। बतौर पाठक आपको ये समझने में बिल्कुल भी गुरेज नहीं होना चाहिए कि चुनावी नतीजों से अपने इन तस्वीरों को साझा कर राहुल ये संदेश देना चाहते हैं कि वो किसी दूसरे सियासी दलों के नेताओं की भांति चुनावी नतीजों को लेकर ज्यादा चिंतित नहीं है। शायद वे यह जताने की कोशिश कर रहे हो कि जनता का जो भी नतीजा आएगा, उसे हम दिल से स्वीकार करेंगे। बता दें कि सभी चुनावी सूबों में अपनी पार्टी के नाम विजयी पताका फहराने हेतु राहुल गांधी जमकर चुनाव प्रचार किया था। बीजेपी के खिलाफ खुलकर मोर्चा खोला था और लोगों के बीच यह जताने की कोशिश की थी कि अगर आप खुद का कल्याण चाहते हैं, तो कांग्रेस का ही चयन करें। अब देखना होगा कि लोग कांग्रेस का चयन करना पसंद करते हैं की नहीं।